दूंन विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र से भाजपा विधायक ने नही ली कोई सुध।

बद्दी। दूंन पहाड़ी क्षेत्र मे निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी ने कोई विकास नही करवाया। बल्कि मेरे कार्यकाल में शुरू हुए कामो को भी पूरा नहीं करवा सके। ये बातें उन्होंने ग्राम पंचायत चंडी में डोर टू डोर प्रचार के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि मैं अपने समय मे पहाड़ी क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करने के लिए चंडी पेयजल योजना लेकर आया था। लेकिन भाजपा प्रत्याशी की नालायकी की वजह से आज भी कई घरों में पानी की सुविधा उपलध नही हुई।

राम कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के समय मे सिर्फ भृष्टाचार हुआ है। आज महँगाई इतनी हो गई है कि आम जनता का जीवन मुश्किलों भरा हो गया है।

आज उन्होंने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की ओर सम्सस्याओं को सुना।

उन्होंने ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में सरकार बनते ही सभी मुश्किलों का हल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन में मां शूलिनी सेवा दल बन रहा गरीबों का मसीहा, 52 शादियों का उठा चुकी है बेड़ा

आज प्रचार के दौरान उनके साथ पूर्व प्रधान जगत राम, पंच चमन लाल, पंच बाबू राम चमन, संजीव सहोता पूर्व पंच, दीप राम, लंबरदार राम सरूप, पंकज, मदन चौहान, बालक राम चौहान, अमन, मोहिंदर कुमार, मनोज चौहान, गीता राम चौहान, प्रधान सतीश कुमार, सुमन, परमानंद चौहान, ख्याली राम, सूंदर सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग: पुलिस ने दबोचा नशे की गोलियों का सप्लायर, टेपेंटाडोल की प्रतिबंधित छह सौ गोलियां और दस हजार की नकदी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *