कुमाऊं…गुमशुदा: मामा के घर पल-बढ़ रही 16 वर्षीय भांन्जी तड़के 3बजे आधार कार्ड लेकर फरार, गुमशुदगी दर्ज

किच्छा। बचपन से अपने मामा के घर पर रह कर पढज्ञई कर रही एक किशोरी कल तड़के घर से भाग गई। जाते समय वह अपने साथ अपना आधार कार्ड ले जाना नहीं भूली। मामा की तहरीर पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। मामला किच्छा थाना क्षेत्र के अंतरगत आने वाला लालपुर क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार यहां बचपन से अपने मामा के घर रह कर पढज्ञई करने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी कल तड़के लगभग 3 बजे किशोरी अपने बिस्तर से उठ कर अचानक लापता हो गई। सुबह जब मामा व उनके परिवार के लोग उठे तो देखा किशोरी न तो बिस्तर पर है और न ही असपास कहीं है। इस पर उन्होंने घर की व उसके सामान की तलाशीली तोपता चला कि किशोरी अपने साथ सिर्फ आधार कार्ड लेकर गई है।
नाते रिश्तेदारों में अचछी तरह से तलाश करने के बाद कल शाम को उसके मामा ने किच्छा पुलिस थाने में उसकी गुमशदगी दर्ज कराई। अब पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *