नानकमत्ता… वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 2 फरार, 3 बाइकें बरामद

नारायण सिंह रावत
नानकमत्ता।
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर तीन बाइक बरामद की हैं। इनके दो साथी फरार हैं।

मिली जानकारी के अनुसार टीकाराम व सुखदेव मिस्त्री अपनी मोटरसाईकिल पर घूमने के लिए नानकसागर डैम पर आये थे। वे मोटरसाईकिल को सड़क किनारे खड़ा कर डैम देखने लगे। इस बीच उनकी बाइक चोरी हो गई। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो इसके खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी।

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बबलू के आम के बगीचे से नानकमत्ता के खेमूपुर निवासी पलविन्दर सिंहं उर्फ पिन्दर उर्फ पप्पू व नानमत्ता में कल्याणपुर भट्टे के पास रहने वाले संदीप सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाईकिल बरामद कर ली।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनो मोटरसाईकिल पप्पू और संदीप ने अपने दोस्त नानकमत्ता के देवीपुर निवासी अमनदीप उर्फ अमन उर्फ अमनी के साथ मिलकर चोरी की थी। पीलीभीत निवासी अमनी यहां अपनी बहन के घर पर रहता है। इसके अलावा उनके गिरोह में नानकमत्ता के नगला निवासी सुखविन्दर सिहं उर्फ सुक्खी उर्फ अड्डू भ्ज्ञी शामिल हैं। चारो एक साथ चोरी करने जाते थे।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : मानव कल्याण सेवा समिति ने जेसीबी स्कूल में लगाया जागरूकता शिविर

पहले चारो लोग आसपास खडे होकर देखते थे की कोई मोटरसाईकिल खड़े करके चला गया है। फिर संदीप और सुक्खी नजर रखते थे। पप्पू और अमनी मोटरसाईकिल को किसी दूसरी चाबी से खोलकर या लाक तोडकर के या कभी डायरेक्ट प्लग निकालकर चोरी कर लेते थे। दो मोटरसाईकिल नानकसागर डैम से व एक मोटरसाईकिल बहुउद्देशीय समिति खटीमा से चोरी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा ने जगह-जगह राजनीतिक सुपारी किलर खड़े किए: हरदा

उपरोक्त अभियुक्तगण गैंग बनाकर थाना नानकमत्ता, सितारगंज व खटीमा क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्त अमन को थाना सितारगंज पुलिस द्वारा वाहन चोरी में जेल भेजा गया है, जो पूर्व में भी मोटरसाईकिल चोरी में 2021 में थाना खटीमा से मोटरसाईकिल में जेल जा चुका है। और पप्पू पूर्व में लकडी चोरी में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : आर्थिक अपराधी अरविंद पंत, संतोष पंत और आनंद मेहरा पर लगी गैंगस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *