नालागढ़… मान -सम्मान:सी.आई.आई. नेशनल काईजन कम्पीटिशन में माईक्रोटैक को मिले 6 गोल्ड व 3 सिल्वर अवार्ड

नालागढ़ । 42 वीं सी.आई.आई. नेशनल काईजन कम्पीटिशन में माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड को 6 गोल्ड व 3 सिल्वर अवार्ड मिले। इस कम्पीटिशन में पूरे भारत से 138 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें माईक्रोटैक की 9 टीमों ने भाग लिया था और सभी ने बेहत्तर प्रेसेंटेशन देकर आवार्ड जीते।

कम्पनी की टी.पी.एम. लीडर सुजाता शर्मा की नेतृत्व में टी.पी.एम. ग्रुप कॉर्डीनेटर योगेश शर्मा व टीमों सदस्यों हिमांशु, अभिनव, नीरज सैणी, अभिषेक, कृष्ण, रोहित कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजीव वर्मा, सुखविंद्र सिंह, भरत, मनोज, जगदीश सिंह, हुकम चंद, रमेश कुमार, बिंद्र सिंह, हिम प्रकाश, अजीत कुमार, भुवन, संजय कुमार, अमित सयाल, रजत, श्रीकांत, वरूण, अमन, अमित, जमीर, यशपाल, गीता, देवेंद्र, श्याम लाल, केवल, रोहित जसवाल, धीरज, अजय नैन, प्रदीप, राय सिंह, मदन, उमेश, सुरेंद्र, गौरव शर्मा, थॉमस, अनिल सिंह, हरि मोहन, यश, विभू, राविन, रीता, प्रदीप ने भाग लिया। सुजाता शर्मा ने बताया कि हाल ही में कम्पनी के सी.एम.डी. सुबोध गुप्ता एशिया के सबसे होनहार बिजनेस लीडर्स में शामिल हुए है और सुबोध गुप्ता का मुख्य उदेश्य कारोबार के विस्तार के साथ-साथ बेहत्तर एवं गुणवता के साथ उत्पाद का निर्माण करके उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का है।

इसी तरह सुबोध गुप्ता के मार्गदर्शन में कम्पनी प्रबंधन द्वारा समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कम्पनी को सिलिकॉन इंडिया द्वारा बेस्ट ब्रांड आफ दी ईयर आवार्ड-2020, डिजिटल टरमिनल द्वारा बेस्ट यू.पी.एस. ब्रांड 2020 तथा टी.पी.एम. (टोटल प्रोडेक्टिव मैनेटनैंस) 2020 आवार्ड मिला था और अब यह प्रतिष्ठित आवार्ड मिला, जोकि कम्पनी के हर कर्मचारी की मेहनत का परिणाम है।

गौर रहे कि माईक्रोटैक देश-विदेश की प्रतिष्ठित ईलैक्ट्रीक उपकरण निर्माता कम्पनी है, जिसमें इंवर्टर, यू.पी.एस., ऑनलाईन यू.पी.एस., वायर केबल, सोलर एनर्जी सिस्टम, सर्किट प्रोटेक्शन, थर्मोमीटर, फिंगर पलस ओक्सोमीटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टैप्लाईजर व हैल्थ केयर प्रोडक्टस का निर्माण होता है और हाल ही में कम्पनी ने डाईनोस्टिक सेंटर की भी शुरूआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *