पिथौरागढ़…पार्टनरशिप में शराब का व्यवसाय करने का झांसा देकर हड़पे 34 लाख, लाभांश तो दूर अब आबकारी विभाग ने काट दी आरसी, केस दर्ज

पिथौरागढ़। टकाना निवासी एक दंपति पर रई गांव निवासी एक व्यक्ति के 34 लाख रूपये हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने कहा है कि दंपति ने उसे धारचूला स्थित वाइन शाॅप में पार्टनरशिप करने का लालच देकर उससे उक्त धनराशि ली थी, लेकिन उसे मौखिकतौर पर बता दिया कि उसकी धनराशि का घाटा हो गया है। उधर पीड़ित के नाम आबकारी विभाग ने आरसी काट दी है। ऐसे में लुटा पिटा पीड़ित पुलिस की शरणपहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रई निवासी कुंवर सिंह अन्ना ने कहा है किटकना की जागृति कालोनी निवासी हरेंद्र पांडे और उसकी पत्नी माया पांडे ने उसे शराब व्यवसाय में अच्दा लाभ होने का झांसा देकर उसके नाम से धारचूला में वाइन शाॅप ले ली।

इसकी एवज में पांडे दंपति ने उससे 34 लाख रूपये लिए थे। जब लम्बा समय बीतने के बाद भी हरेन्द्र पाण्डेय व माया पाण्डेय ने अन्ना के रूपये नहीं लौटाए न ही उसे कोई लाभांश दिया तो उसने अपने रूपये वापस मांगे, आरोप है कि इसपर पांडे दंपति ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उधर अन्ना के खिलाफ आउबकारी विभाग ने आरसी जारी कर दी।

अन्ना का कहना है कि उक्त लोगों ने उसके साथ एओपी भी बनाई थी, जिसमें हरेन्द्र पाण्डेय, लीलाकुंवर एवं अन्ना साझीदार थे परन्तु हरेन्द्र पाण्डेय व उसकी पत्नी माया पाण्डेय ने उसे कोई बैलेंस शीट दिखाए बगैर ही उसके रूपयों का घाटा होाने की मौखिक जानकारी दी।

वर्तमान समय में अन्ना और हरेन्द्र पाण्डेय के साथ धारचूला स्थित जिस वाइनशाँप में पार्टनर हैं, उन्हें उस दुकान में कभी बैठने ही नहीं दिया गया है। आरोप है कि पांडे दंपति रूपये मांगने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है।

यह भी पढ़ें 👉  सैफ अली सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप निकला झूठा, बा-इज्जत बरी

अन्ना से पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके रूपये वापस कराकर उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीर सात फेरे के बाद दुल्हन पहुंची वोट डालने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *