सितारगंज… एनसीसी कैडेट्स भर्ती के लिए 36 बच्चों ने आजमाया दांव, परीक्षा में 32 प्रतिभागी हुए सफल
सितारगंज। राजकीय इंटर कालेज में एनसीसी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 36 कैडेट्स ने दांव आजमाया। बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में आयोजित एनसीसी कैडेट्स भर्ती परीक्षा के लिए छात्रों ने क्रॉस कंट्री रेस, पुश, चिनअप सेटअप और लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रथम वर्ष के लिए 32 प्रतिभागियों का चयन कैडेट्स किया गया। इस मौके पर 78 बटालियन उत्तराखंड के एनसीसी के नायब सूबेदार आलम सिंहए हवलदार भगत राम, राजकीय इंटर कालेज के एन एन सीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी मौजूद रहे।
एनसीसी कैडेट्स के बीच पहुंचे अनिलदीप सिंह
क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अनिलदीप सिंह एनसीसी कैडेट्स के बीच किसान अनिलदीप सिंह पहुंचे। उन्होंने कैडेट्स को बताया कि वह भी एनसीसी में सीनियर अंडर ऑफिसर रह चुके हैं। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि उन्होंने 1994 में 26 जनवरी को कैडेट्स के रूप में श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।