कोरोना इन उत्तराखंड : पिछले 24 घंटों में 42 नए मामले मिले, एक की मौत, 112 लोगों ने जीती कोरोना से जिंदगी की जंग

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले चौबीस घंटों के अंतर्गत कोरोना के सिर्फ 42 मामले ही सामने आए हैं। जबकि इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है। आज कोरोना से तिंदगी की जंग जीतकर वापस घर लौटने वालों की संख्या 112 रही और अब प्रदेश में 1094 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
बागेश्वर अपडेट : पति—पत्नी और सात वर्षीय बेटे का शव मलबे से निकाला

प्रदेश में अब तक 341179 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 326763 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से 7339 लोगों की जान भी जा चुकी है। बागेश्वर में आज दो, चमोली में एक, देहरादून में पांच, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में सात, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में दो, उधम सिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 9 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। अल्मोडद्या, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला।

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

sj media house 1

Sj media himachal

Sj media house 20

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 11 बजे तक 13% वोटिंग, हरिद्वार में EVM पटकी, हिरासत में मतदाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *