उत्तराखंड… कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, आज मिले 4759 कोरोना संक्रमित, सात ने तोड़ा दम, 12 जिलों में 100 से ज्यादा रोगी मिले, जानें अपने जिले का हाल

देहरादून। उत्तराखंडवासियों का बड़ी तादाद में कोरोना की चपेट में आने का क्रम जारी है। आज प्रदेश के 13 में से 12 जिलों में 100 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। एक मात्र जिले में 70 लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश 4759 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिंताजनक बात यह है कि आज भी प्रदेश में 7 कोरोना संक्रमित लोगों ने जान गंवाई है। इस दौरान 2712 लोगों चिकित्सालयों या घरों में आइसोलेशन से बाहर आए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 28907 हो गई है।


इस दौरान देहरादून में सबसे ज्यादा देहरादून में 1802 केस सामने आए हैं। हरिद्वार में 607,नैनीताल में 565,उधम सिंह नगर में 395,पौड़ी गढ़वाल में 259,चमोली में 243, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चंपावत में 112 टिहरी गढ़वाल में 108 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सबसे कम 70 कोरोना संक्रमित उत्तरकाशी में पाए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों का आंकड़ा 396674 हो गया है, जकि मौतों का आंकड़ा बढ़कर 7475 पहुंच गया है।


आज एम्स ऋषिकेश में एक, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में एक, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में चार तथा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कल होगा मतदान, 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां आज हो रहीं रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *