उत्तराखंड… केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर 48 हजार ठगे

देहरादून। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर फिर से ठगी की घटना सामने आई है। कोलकाता के एक तीर्थयात्री के लिए बुक कराए छह टिकटों के नाम पर दून के टैक्सी कारोबारी से 48320 रुपये की ठगी पवन हंस हेली कंपनी के नाम पर ठगी की गई है। टैक्सी कारोबारी ने यात्रा को हेलीकॉप्टर के टिकट बुक कराए थे।

उत्तराखंड… मूसेवाला हत्याकांड: उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में छह संदिग्ध गिरफ्तार!


पटेलनगर के गुरु रोड निवासी मुकुल कोरी ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर बताया कि वह टैक्सी का व्यवसाय करते हैं। विगत पांच मई को उन्हें कोलकाता के एक तीर्थयात्री का फोन आया और केदारनाथ हैलीकॉप्टर से जाने की बात कहकर छह टिकट कराए जाने को कहा। मुकुल कोरी ने अपने जानकार टैक्सी चालक से ऑनलाईन टिकट बुक की बात तय की और फाटा से केदारनाथ तक 8000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 48320 रुपये दिये गये। मनोज रावत द्वारा किसी यासीन नामक व्यक्ति से ऑनलाईन टिकट बनवाकर उन्हें व्हाट्सअप पर भेज दिए।

उत्तराखंड… तपती—जलती गर्मी: जल्द मिलेगी राहत, उत्तराखंड में 12 जून तक पहुंच सकता है मानसून

उन्होंने टिकटों को अपने ग्राहक को भेजे। 18 मई को मनोज रावत ने यासीन ने फर्जी टिकट करवाकर दिए हैं। उन टिकटों पर क्यू आर कोड नहीं हैं और फर्जी टिकट हैं। जिससे टिकट बुक कराए थे, वो नम्बर अब स्विच ऑफ आ रहा है। सीओ साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वह सही वेबसाइट पर जाकर ही टिकट बुक कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *