कोरोना…उत्तराखंड में कोरोना के 50 नए केस,बागेश्वर में भी मिला एक केस, नैनीताल में सात मरीज मिले

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50 नए मरीज मिले हैं, जबकि 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 328 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.62% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,884 मामले सामने आ चुके हैं।

हल्द्वानी…दुस्साहस: आफिस बंद करके रात को घर पहुंचे दो बिजनेस पार्टनर, अंदर काका हाल देखकर उड़ होश…फिर क्या हुआ

जिसमें से 89,946 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.81% है। वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 33 कोरोना केस मिले हैं।

खटीमा…ब्रेकिंग : उधर— यूपी के पौंटा डैम में मिला बालक वीर का शव, परिजनों ने की शिनाख्त, इधर— अज्ञात लोगों पर मगरमच्छ की हत्या का केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

वहीं, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 7, पौड़ी में 2, उधम सिंह नगर में 2 और उत्तरकाशी में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 204 मरीज हैं, जबकि अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

सितारगंज… अनिलदीप की उन्नतिशील खेती की तारीफ सुनकर खिंचे चले आये डीएम, लिया काले चावल की खीर और पीले तरबूज का स्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *