हल्द्वानी… #पहल : ‘एक दीया शहीदों के नाम’ अभियान के लिए 51 हजार दीये व बाती बांटेंगे एक समाज श्रेष्ठ समाज के कार्यकर्ता

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय व उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दीपावली के अवसर पर भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट बनाकर संस्था पदाधिकारी घर— घर जाकर और स्टॉल लगाकर वितरण करेंगे।


इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व सदस्य दीपक कुमार ने बताया कि भारतीय सेना के शहीद जवानों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, हम अपने भारत देश में सुरक्षित इसलिए हैं की हमारी भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर रखा है और भारतीय सेना ने हमारे कल को सुरक्षित रखने के लिए अपने आज को खतरे में डाल कर रखा है।

क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मनों की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हैं, वे दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें संभलने का मौका भी नहीं देते हैं, तब जाकर हम अपने अपने गांवों शहरों और घरों में सुरक्षित रहते हैं। तभी हम अपने सारे त्यौहार पूरी खुशी के साथ मना पाते हैं।

इसलिए संस्था भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट बनाकर वितरण कर रही है। जिससे हम सभी लोग दीये जलाकर शहीदों को दीपावली पर भी श्रद्धांजलि देकर भक्ति भाव प्रकट करें।


इस दौरान दीये पैकेट बनाने में अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, एक्टर साहिल राज, मनीष साहू, गोविन्द मिस्त्री, अभिषेक साहू, सूरज मिस्त्री, निखिल कुमार, संगीता देवी, दीपक कुमार, मुकेश सरकार, रितिक साहू, विशाखा कुमारी, सुशील राय, रेखा देवी, सीमा यादव, दिनेश प्रजापति, सुमित राय व मुकेश कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिलाधिकारी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *