हल्द्वानी… #खेल : 6वां हल्द्वानी कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट,एससी दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस पहुंची सेमी फाइनल में

हल्द्वानी। सोकर एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी (#Soccer_and_Educational_Development_Society) के तत्वावधान में आयोजित 6वें हल्द्वानी कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट (#Haldwani_Cup_All_India_Football_Tournament) के दूसरे दिन आज 2 मैच खेले गए।

उत्तराखंड… #नाम में क्या रखा है : उत्तराखंड भी पहुंची नाम परिवर्तन की हवा, चमोली के घाट ब्लॉक का नाम बदलने की मिली इजाजत, 1 अप्रैल से नंदानगर होगा नाम

पहला मैच दिल्ली एससी (#Delhi_SC) व नॉर्दन रेलवे (#Northern_Railway) के मध्य खेला गया। दिल्ली एससी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मैच के 34 वें मिनट में दिल्ली एससी के रोशन ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। मैच के अंतिम समय में नॉर्दन रेलवे को दो मौके मिले लेकिन नॉर्दन रेलवे के खिलाड़ी इन मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सके। इस तरह दिल्ली एससी ने 1-0 से मैच जीत लिया । आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि वैंडी पब्लिक स्कूल गौलापार के चेयरमैन विकल बवाड़ी थे।

देहरादून… #तैयारी : रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करेंगे कॉलेज के बच्चे, सीएस संधू ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा । सीएम धामी 

दूसरा मैच उत्तराखंड पुलिस (#Uttarakhand_Police)व दून स्टार देहरादून (Doon_Star_Dehradun) के मध्य खेला गया। मैच के 48 मिनट में उत्तराखंड पुलिस के जर्सी नंबर 16 पहने वीर सिंह ने एक गोल कर उत्तराखंड पुलिस को बढ़त दिला दी और आखिर में शेर सिंह ने दो गोल करके उत्तराखंड पुलिस को 3-1 से आगे कर दिया। इस प्रकार उत्तराखंड पुलिस 3-1 से विजय रही। मैचों के निर्णायक दिनेश कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश रावत और पुष्कर जोशी थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : आश्रम तथा स्कूल के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी में छोटा काणा और बड़ा काणा पर केस

देहरादून… #सराहनीय : हंस फाउंडेशन से पुलिस को दिए 21 वाहन, सीएम ने किया फ्लैग ऑफ


दूसरे मैच के मुख्य अतिथि विजय मेहरा थे। उनके साथ बतौर विशिष्ट अतिथि शिवालिक इंटर नेशनल स्कूल के निदेशक अनिल जोशी डायरेक्टर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल और गिरीश गुप्ता थे उपस्थित थे। इस मौके पर आज संरक्षक रमेश शर्मा, डॉक्टर एचएस भंडारी, मनोज जोशी, राजेंद्र मेहरा, अमित जोशी, प्रताप बिष्ट, शेखर कपूर, नकुल देव सिंह, सहदेव सिंह और चंदन मेहता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : आर्थिक अपराधी अरविंद पंत, संतोष पंत और आनंद मेहरा पर लगी गैंगस्टर

आयोजन सचिव महेंद्र सिंह ने बताया कि कल दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे पहला सेमीफाइनल एससी दिल्ली व देहरादून एफसी के मध्य 12:00 बजे खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल उत्तराखंड पुलिस व कॉर्बेट ऐप्सी के मध्य 2:00 बजे से खेला जाएगा।

काम की बात : बैंगन यह सब भी कर सकता है, कभी सोचा नहीं होगा आपने


ऐसी मधुर आवाज जिलसे बार बार सुनना चाहेंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *