आपके काम की खबर : 18 प्लस का वैक्सीनेशन फिलहाल रूका, 45प्लस के 8800 लोगों को 2 जून को इन केंद्रों पर लगेगा टीका
हल्द्वानी। कोरोना से जंग लड़ने के लिए वैक्सीन लगवाने का ख्वाब देख रहे 18प्ल्स आयु वर्ग के लोगों का सपना कुछ दिन पूरा नहीं हो सकेगा। वैक्सीन की डोज न होने के कारण इस वर्ग का वैक्सीनेशन फिलहाल टल गया है। अलबत्ता 45प्लस के लोगों को वक्सीन लगाने का क्रम जारी रहेगा। बुधवार को यानी दो जून को 42 केंद्रों पर इस वर्ग के 8800 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें से 6660 लोग आन स्पाट रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन लगवा सकेंगे। जबकि आन लाइन पंजीकरण करवा चुके 2140 लोगों को भी इन केंद्रों पर वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है।
देखें कहां किस केंद्र पर कितने लोगों को लगेगी वैक्सीन…
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक