सोलन ब्रेकिंग : सोलन नगर निगम के वार्ड पांच के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत नारंग ने भरा पर्चा, शांडिल पहुंचे, कई पार्षद नदारद
सोलन। नगर निगम के वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत नारंग ने पार्टी के टिकट के साथ अब से कुछ देर पहले अपना नामांकनपत्र दाखिल कर दिया। उका नामांकनपत्र जमा कराने के लिए शिमला से विशेषतौर पर स्वास्थ्यमंत्री व सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल सोलन पहुंचे लेकिन नगर निगम के कई कांग्रेसी पार्षद इस कार्यक्रम में दिखाई नहीं पड़े। अलबत्ता नगर निगम की मेयर ऊष शर्मा उनके साथ दिखीं।
नामांकन पत्र जमा करने के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि इस सीट को जीतने के लिए सभी कांग्रेसजन जी जान लगा देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस सीट को जीतकर नगर निगम में अपने पार्षदों की संख्या में और इजाफा कर लेगी। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के ही पूर्व निर्वाचित पार्षद यहां नहीं क्यों नहीं दिख रहे तो उन्होंने बात तो टालते हुए कहा कि किन्ही कारणों की वजह से वे नहीं आ सके हैं लेकिन चुनाव में सभी एकजुटता का परिचय देते हुए पुनीत के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
इस मौके पर प्रत्याशी पुनीत नारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का आशीर्वाद उनके साथ है। वे दमखम से इस चुनाव को लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता वार्ड की नालियों को दुरुस्त कराने के साथ साफ सफाई का उचित प्रबंधन कराना होगी।
पुनीत के नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष तो पहुंचे लेकिन नगर इकाई कार्यक्रम में दिखाई नहीं पड़ी।