बागेश्वर न्यूज : कोविड मरीजों की जान बचाने को 9 डैडिकेटेड एंबुलैंसों का बेड़ा उतारा सड़कों पर

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जनपद में कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत कोविड मरीजों को कोविड अस्पताल आदि में लाने हेतु 9 ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस का पूल तैयार किया गया है, जिसमें बागेश्वर हेतु दो, गरूड हेतु दो तथा कपकोट हेतु तीन व काण्डा हेतु दो डेडिकेटेड ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस संचालित की गयी है।
कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्रारंभ की गयी इस डेडिकेटेड ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के संचालन हेतु 24×7 की तर्ज पर एकीकृत कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया हैं जिसका मोबाइल नंबर 05963-221822 हैं। इसके अतिरिक्त कोविड मरीज किसी प्रकार की सहायता एवं जानकरी डीसीएससी मोबाइल नंबर 7302565762 पर भी संपर्क कर सकते है। इस एकीकृत कंट्रोल रूम पर जानकारी देने के उपरान्त कोविड मरीजों को लेने हेतु ऑॅक्सीजन युक्त एंबुलेस उनके क्षेत्र में पहुंचेगी।
जनपद में इस सेवा की शुरूआत आज विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार, जिलाध्यक्ष भाजापा शिव सिंह बिष्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी। उल्लेखनीय हैं कि जनपद में कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्रारंभ की गई एकीकृत ऑक्सीजन सेवा के अतिरिक्त दस अतिरिक्त एंबुलेस भी चिकित्सकीय सेवा हेतु संचालित है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनपद स्तर पर कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबंद्ध हैं जिसकी दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि एकीकृत ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस सेवा में कार्य करने वाले चिकित्सकीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि हेतु पीपीइ किट, सेनटाइजर आदि की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दियें गये है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लक्ष्मण सिंह बृजवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नाम वापसी : गढ़वाल से 13 और अल्मोड़ा से 8 प्रत्याशी मैदान में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *