काशीपुर। दवाई लेकर घर लौट रहे एक विवाहित जोड़े की हादसे में जान चली गई। दोनों का विवाह तीन वर्ष पूर्व ही हुआ था। हादसा जसपुर रोड पर हल्दुआ में साहू पेट्रोल पंप के पास हुआ। उनकी बाइक को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। मृतक दंपति की पहचान मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी ललित कुमार व आरती के रूप में हुई है। ललित अपनी पत्नी के साथ काशीपुर के खड़कपुर में रहते हुए सूर्या उद्योग में नौकरी करता था।
25 वर्षीय ललित कुमार कल रात लगभग दस बजे के आसपास बाइक पर अपनी पत्नी के साथ दवाई लेकर खड़कपुर लौट रहा था कि जसपुर रोड पर स्थित साहू पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही पिकअप संख्या यूके-06-जीए-0177 ने उसे जोरदार टक्करमार दी। इस हादसे में ललित और आरती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से जसपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि ललित का विवाह 3 वर्ष पूर्व आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर स्माइल की रहने वाली आरती से हुआ था। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।
प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈