हिमाचल ब्रेकिंग: चलते ट्रक में लगी आग, इंजन में धुआं निकलते देख ड्राइवर ने किया ये काम
मंडी। जिला के सुंदरनगर उपमंडल में भवाना के पास फोरलेन पर एक बड़ा हादसा पेश आया. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ट्रक के इंजन में लगी। इंजन से धुआं निकलते हुए देख चालक ने समझदारी दिखाई।
चालक ने सड़क के किनारे ट्रक को खड़ा कर दिया और खुद ट्रक की खिड़की खोलकर बाहर छलांग लगा दी। ड्राइवर के बाहर निकलते ही ट्रक के इंजन से लगातार आग की लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद लोग इस हादसे के बाद एकत्रित हो गए। इसी दौरान लोगों ने हादसे की जानकारी बीएसएल परियोजना की फायर बिग्रेड को दी।
सूचना मिलने पर सुंदरनगर से फायर बिग्रेड मौके के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड के कर्मियों ने लोगों के साथ मिलकर ट्रक में लगी आग को बुझाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया उससे पहले ट्रक का आगे वाला हिस्सा काफी जल चुका था।
वहीं, ट्रक का मालिक कौन था और ट्रक कहां के लिए जा रहा था। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि ट्रक में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।