ये उम्र और ये धंधा @ अल्मोड़ा : बीस साल का लड़का लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार

अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस ने 5.84 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से स्मैक को तौलने के लिए एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार युवक अल्मोड़ा के तल्ला राजपुरा, धारानौला का रहने वाला बताया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह, कांस्टेबल हिमांशु के साथ गश्त पर थे। सिकुड़ा बैंड पर उन्हें एसओजी के कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट और संदीप सिंह भी मिल गए। पूरी टीम मिलकर आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल में लग गई।

ब्रेकिंग हल्द्वानी : दमुवाढूंगा पनचक्की स्थित “स्पा लाइफ” पर पुलिस का छापा, संचालिका, मैनेजर,दो लड़कियों व दलाल सहित आठ गिरफ्तार

इस बीच लगभग साढ़े तीन बजे विश्वनाथ लमगडा रोड से एक व्यक्ति पैदल सिकुडा बैण्ड की तरफ आता दिखायी दिया।पुलिसवालों को देखकर वह एकदम वापस मुड़ा व अपने पास से लाल रंग के थैले को सडक किनारे फेंककर भागने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : सुबाथू सहकारी सभा में 18 करोड़ के घोटाले में अब तक आरोपियों की 13 करोड़ की संपत्ति अटैच, आज हुई पेशी

संकट में जीवन ज्योति @ अल्मोड़ा : महिला का एएचएसजी टेस्ट करने पर पुरूष चिकित्सालय कर्मी सहित दो हिरासत में, चिकित्सक की भूमिका की भी हो रही जांच

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक सभा चुनाव : इस सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भरा पर्चा

जिसपर शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया। जब उससे भागने का कारण व फेंके गए थैले के बारे में पूछा उसने बताया कि वह तल्ल मोहल्ला, राजपुरा धारानौला का रहने वाला अंशुल है। उसकी उम्र 20 वर्ष है। पुलिस ने सड़क के किनारे फेंके गए उसके थैले को चखोल कर देखा तो उसमें एक बटन जैसी इलेक्ट्रानिक डिचाइस मिली। साथ ही प्लास्टिक की पन्नी में स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसी तराजू पर उसे तोला तो पन्नी सहित उसका वजन 5.84 निकला। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने पकड़ा भगोड़ा अपराधी

अंजान से दोस्ती @ हल्द्वानी : हास्पिटल में की दोस्ती, होटल में किया बर्बाद, अब पीड़िता घर की रही न घाट की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *