सफलता #अल्मोड़ा: 19.17 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया आमिर खान, धारानौला पुलिस ने 29 हजार की नकदी के साथ उसका साथी भी दबोचा

अल्मोड़ा। धारानौला चौकी पुलिस ने कब्रिस्तान गेट के पास से 19.17 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर आमिर खान है। दोनों युवकों के हवाले से स्मैक बेचकर जुटाए गए 29 हजर रूपये भी बरामद किए गए हैं। उनकी पल्सर बाइक पुलिस ने सीज कर दी है। घटना कल देर सायं की है।


मिली जानकारी के अनुसार धाराचौकी चौकी प्रभारी अमरपाल सिं​ह कल शाम कांस्टेबल हिमांशु, और एसओजी के जवान दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका और संदीप सिंह के साथ शांति व्यवस्था जांचने के लिए निकले हुए थे। टीम अल्मोड़ा मुख्य मार्ग पर विवेकानंद पार्क के नजदीक कब्रिस्तान के गेट के पास आनो जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे।

दो नावों का सवार #रूद्रपुर: दूसरी पत्नी के घर आ गई पहली पत्नी तो पति ने पाठल से गर्दन काट कर मार डाला, हत्यारा पति गिरफ्तार

इसी बीच लगभग साढ़े छह बजे एक बिना नंबर की पल्सर बाइक लोधिया की ओर से अल्मोड़ा की तरफ आती दिखाई दी। इससे पहले कि वे बाइक को हाथ देकर रोकते बाइक चालक ने बाइक को ब्रेक मार कर घुमाया और वापस लौटने लगा। इस पर पुलिस टीम ने दौड़कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने लगभग पचास मीटर दौड़कर दोनों को काबू कर लिया। इस बीच पीछे बैठे युवक ने एक थैले को सड़क के किनारे फेंक दिया था। दोनों युवकों को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उनमें से एक अल्मोड़ा का हिस्ट्रीशीटर आमिर खान निकला जबकि दूसरे ने अपना नाम अमान खान बताया।

भूस्खलन #रामपुर बुशहर : देखें डरा देने वाला वीडियो/ हिमाचल में किन्नौर मार्ग पर ज्यूरी के पास एनएच—5 पर पूरी पहाड़ी खिसक की सड़क पर आई, आवागमन ठप

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा


अब पुलिस ने सड़क किनारे आमिर खान द्वारा फेंके गए थैले को उठाकर उसे खोला तो उसमें से एक नेकर, एक टी शर्ट और एक पालीथिन की थैली निकली। जिसमें से स्मैक बरामद हुई। थैले में एक इलेट्रानिक तराजू भी मिला। इसके अलावा 5—5 सौ रूपये के 58 नोट भी बरामद हुए।
पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 29 वर्षीय आमिर खान धारानौला के भ्यारखोला का रहने वाला है। जकि उसका साथी अमान तल्ली दन्या का रहने वाला है। दोनों ने बताया कि वे आपस में रूपये मिलाकर इस स्मैक को हल्द्वानी से लेकर आए हैं। अब तक उन्होंने 29 हजार रूपये की स्मैक बेच कर रूपये थैले में ही रखे थे। पुलिस ने उनकी पल्सर बाइक भी सीज कर दी है। आमिर खान कोतवाली अल्मोड़ा को हिस्ट्रीशीटर है। उसके हवाले से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: चोरी-छिपे मंहगे दामों में कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *