अल्मोड़ा… जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना जारी
अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किए जाने की मांग को विगत लंबे समय से चल रहे लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा अल्मोड़ा गांधी पार्क में धरना देकर सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की गई।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करना नहीं चाहती है नहीं तो अब तक प्राधिकरण समाप्त किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर देती। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए गए जिला विकास प्राधिकरण से लोगों को मकान बनाने में काफी परेशानी हो रही है वहीं जिला विकास विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। वक्ताओं ने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति लंबे समय से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किए जाने को लेकर आंदोलन कर रही है लेकिन इस धरने से सरकार को कोई लेना देना नहीं है ऐसा लगता है कि सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है सरकार को जनता के सुख दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है नगर क्षेत्र में लोग आवासीय भवनों को बनाने में परेशानी से जूझ रहे हैं लेकिन सरकार को लोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है।
आज के इस धरने में सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, ललित मोहन पंत, हेमचंद जोशी, हेमचंद तिवारी सभासद, पंकज कांडपाल, आनंदी वर्मा, प्रताप सिंह सत्याल, ताराचंद महेश चंद्र आर्य आदि शामिल रहे