नई दिल्ली…बदलाव : आज से इंडिया गेट पर नहीं नेशनल वार मेमोरियल पर जलेगी अमर जवान ज्योति

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 50 साल से इंडिया गेट की पहचान बन चुकी अमर जवान ज्योति का पता आज बदल जाएगा। आज यह ऐतिहासिक ज्योति नेशनल वॉर मेमोरियल पर पर जल रही ज्योति में विलीन हो जाएगी। इंडियन आर्मी के एक अफसर के मुताबिक, अमर जवान ज्योति की मशाल को शुक्रवार दोपहर नेशनल वॉर मेमोरियल लाया जाएगा। वहां एक समारोह में दोनों लौ को आपस में मिला दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे।

हिमाचल…कोरोना: 15618 एक्टिव केस,4 दिनों में 25 की मौत, सोलन-शिमला में पॉजिटिविटी रेट 30 पार

अमर जवान ज्योति को पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में शहीद होने वाले 3,843 भारतीय जवानों की याद में बनाया गया था। इसे पहली बार 1972 में प्रज्जवलित किया गया था। तत्कालीन PM इंदिरा गांधी ने 26 फरवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था।

SDM व पुलिस की गाड़ी पर पथराव:गर्म रोटी के चक्कर में गई जान, मारे गए युवक के परिजनों ने लगाया जाम

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल : काठा में सीलिंग फैन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, आधा दर्जन दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण केंद्र सरकार ने 2019 में किया था। इसे 1947 में देश की आजादी के बाद से अब तक शहादत दे चुके 26,466 भारतीय जवानों के सम्मान में निर्मित किया गया था। 25 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्मारक का उद्घाटन किया था।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : मोर्चा के सर्वव्यापी अभियान को मिल रहा भारी जनसमर्थन: हीरामणी भारद्वाज

हादसा…मेडिकल स्टोर संचालक की गंगनहर में गिरने से मौत

सरकार की तरफ से अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से हटाकर नेशनल वॉर मेमोरियल लेकर जाने के फैसले पर अलग-अलग तरह के रिएक्शंस सामने आए हैं। बहुत सारे पूर्व सैनिकों ने इसे अपनी भावनाओं से जुड़ा हुआ बताते हुए नहीं हटाए जाने की अपील भी की है। दिसंबर 2021 में भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध के 50 साल पूरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सब्जी मंडी सोलन : शिमला मिर्च पांच रुपये उछली, टमाटर छह रुपये टूटा,देखें पूरी लिस्ट

ये क्या…कंस मामा: मासूम को मार डाला, आरोपी को तलाश रही पुलिस

बता दें कि 42 मीटर ऊंचे इंडिया गेट का निर्माण ब्रिटिश सरकार ने किया था। ब्रिटिश सरकार ने 1914-21 के बीच पहले विश्व युद्ध और तीसरे अफगान युद्ध में ब्रिटिश सेना की तरफ से शहीद होने वाले 84,000 भारतीय सैनिकों की याद में इसे बनाया था। इस पर उन सैनिकों के नाम भी खुदे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *