हल्द्वानी…नशेड़ी मजनूं से परेशान आंगनबाड़ी सहायिका पहुंची पुलिस थाने, रास्ते में छेड़ता था, फिर आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर की अश्लीलता, पीड़िता केंद्र जाना छोड़ा तो घर के बाहर जमा रहा डेरा

हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका के पीछे इंद्रानगर का एक नशेड़ी ऐसा लगा कि महिला ने आंगनबाड़ी जाना ही छोड़ दिया लेकिन अब नशेड़ी मजनू अब उसके घर के बाहर ही डेरा डालने लगा है। महिला अब उससे पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस के पास पहुंची है। पुलिस ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे सबक सिखाने की तैयारी कर ली है।


मिली जानकारी के अनुसार इंद्रनगर स्थित बड़ी मस्जिद के रहने वाली चार बच्चों की मां क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्य करती है। उसकी 15 साल की बड़ी बेटी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा हैं।

रूद्रपुर…ये क्या: भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में सवार चार युवक पुलिस लाइन में घुसने के प्रयास में संतरी से भिड़े, रहस्यमयी बोतल में लगी आग, अल्मोड़ा के रहने वाले हैं दोनों पक्ष

महिला के अनुसार उसके आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही मोह. इमरान नामक का एक युवक रहता है। वह नशेड़ी भी है। इमरान महिला के साथ आय दिन छेड़छाड़ करता रहता है।महिला हर बार इज्जत व समाज में चर्चा का विषय न बनने की सोच कर चुप रह जाती। लेकिन इमरान ने इसे महिला की कमजोरी समझ लिया।

उत्तराखंड…कार की नंबर प्लेट पर 4141 की जगी पापा लिखकर घूम रहा था नालायक बेटा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

उसने एक कदम आगे बढ़कर रास्ते में महिला का हाथ पकड़ना भी शुरू कर दिया। वह कहता कि महिला अपने पति को छोड़कर उसके साथ निकाह कर ले। इसके बाद महिला ने अपने समाज के लोगों के सामने इमरान की शिकायत की तो इमरान ने माफी मांग ली लेकिन वह शांत नहीं हुआ। वह आए दिन महिला का पीछा करने लगा ।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

उत्तराखंड… हाईवे पर कार पलटी, एक की मौत


आरोप है कि आज से तीन माह पहले इमरान महिला के आंगनबाड़ी केंद्र में घुस आया और महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता करने लगा। इसके बाद से डरी हुई पीड़िता ने आंगनबाड़ी केंद्र भी जाना छोड़ दिया। लेकिन अब इमरान उसके घर के बाहर पहुंच कर उसके साथ अभद्रता कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

उत्तराखंड…कई लोगों से अभद्रता का आरोपी में रोडवेज ड्राइवर सस्पेंड


महिला की तहरीर पर पुलिस ने इमरान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड… कोरोना : प्रदेश में मिले 99 नए केस, 2 ने तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *