श्रीनगर गढ़वाल… #गुस्सा: रेलवे प्रभावितों ने किया प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल। स्वीत के रेलवे प्रभावितों ने सोमवार को मुआवजा और रोजगार देने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रभावितों ने टनल का निर्माण कार्य बंद कर विरोध जताया। मौके पर मनाने आए डीजीएम को भी प्रभावितों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रभावितों ने समय पर मांगें पूरी करने की मांग डीजीएम से की।

मलेथा से लेकर श्रीनगर में क्षेत्र में जहां-जहां रेलवे के निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन स्थानों के प्रभावित मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से गुस्से में हैं। विरोध में प्रभावित निर्माणधीन क्षेत्रों में काम बंद करवाकर विरोध जता रहे हैं। आलम यह है कि रेलवे द्वारा यहां भेजे गये डीजीएम पीडी बडोगा को आक्रोशित ग्रामीणों के गुस्से को हर दिन झेलना पड़ रहा है।

स्वीत गांव में तीन दिन से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। किंतु रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा संबंधी ग्रामीणों की समस्याएं हल नहीं की जा रही हैं। स्वीत गांव के अनिल तिवारी, आशीष रावत, विपिन रावत, अंकित रावत, धन सिंह रावत, राजेन्द्र मोहन, प्रेम रावत, विनोद रावत, बीना देवी, गुड्डी देवी, राजेश्वरी, सुनीता आदि ने कहा कि क्षेत्र में निर्माणाधीन कंपनियों द्वारा ब्लॉस्टिंग से लोगों के भवनों पर दरारें पड़ रही हैं, किंतु रेलवे द्वारा प्रभावितों को कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

कांग्रेस नेता विपिन रावत ने कहा कि क्षेत्र में रेलवे द्वारा अलग-अलग कंपनियों को यहां काम दिया जा रहा है, किंतु कंपनियां रेलवे के अधिकारियों से वार्ता करने की बात कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को सुनने वाला कोई नहीं है। कहा कि डीजीएम द्वारा भी कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कार्यवाही नहीं हुई तब तक रेलवे का काम बंद रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विशेष: पढ़िए पूरा घटनाक्रम...धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *