ऋषिकेश… #जागते रहो: मधुमेह से दिल के रोगों के अलावा नपुंसकता भी हो सकती है : एम्स विशेषज्ञ

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी द्वारा काॅर्डियाबिकोन, उत्तराखंड व आंतरिक चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। केयर ऑफ़ कार्डियो डायबिटिक डिसऑर्डर इन को- मोरबिड कंडीशंस विषयक कार्यशाला में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्याख्यानमाला प्रस्तुत की।

हल्द्वानी… #ट्रांसफर : भूपेंद्र धोनी बने हल्द्वानी के सीओ, प्रमोद शाह को भवाली की जिम्मेदारी, शांतनु को भेजा गया यहां


कार्यशाला में संस्थान के निदेशक डॉ. अरविंद रघुवंशी व डीन एकेडमिक डॉ. मनोज गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। आयोजित कार्यशाला में भारत समेत विभिन्न देशों के कई मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यशाला के मुख्य आयोजक एवं संस्थान के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. रविकांत ने बताया कि मधुमेह एक प्रकार की गंभीर समस्या है, जो न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की एक बड़ी समस्या बनकर सामने आई है।

नई दिल्ली… #चौकन्ना: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया में दहशत, पीएम मोदी ने दो घंटे ली अधिकारियों की बैठक


मधुमेह रोग से मानव शरीर पर बहुत गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं। यह बीमारी विभिन्न प्रकार के हृदय रोग, महिला या पुरुष दोनों में ही नपुंसकता जैसी समस्या उत्पन्न कर सकती है। कार्यशाला में उत्तराखंड से शामिल हुए विभिन्न मधुमेह रोग विशेषज्ञों द्वारा दूरदराज के मरीजों के लिए नवीनतम तकनीक और उपकरणों के इस्तेमाल पर जोर दिया गया। कार्यशाला के दौरान हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित वर्मा , बीएचयू से डॉ. गीता सुब्रह्मण्यम, एम्स ऋषिकेश के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. बरूण कुमार, यूएसए से डॉ. आशीष अनेजा समेत कई अन्य मधुमेह रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया और व्याख्यान प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग टीमें रवाना, 16 किमी की पैदल यात्रा

ऋषिकेश… #कोशिश: दो दिवसीय वेबिनार में फिजिकल थेरेपी के उत्थान पर किया मंथन

कार्यशाला के आयोजन में जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी धर, जनरल मेडिसिन विभाग के फैकल्टी सदस्य डा. मोनिका पठानिया, डा. प्रसन्न कुमार पंडा, डा. वेंकटेश पाई व डा. मुकेश बैरवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यशाला में डॉ. रोहित रैना, डॉ. अजय पाल सिंह , डॉ. पार्शिका, डॉ. प्रभात, डॉ.आशीष ,डॉ. श्रुति, डॉ. काव्य एन.पी., डॉ. श्रीधर, डॉ.कृतार्थ ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  सत्ता में आते ही युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने वाली अग्निवीर योजना को तत्काल बंद किया जायेगा- प्रकाश जोशी

लालकुआं… #अदावत : अब आया बैटल आफ लालकुआं में फोर्थ फैक्टर, मोहन बिष्ट की एंट्री न बिगाड़ दे समीकरण, दुम्का का प्लस प्वाइंट बरेली रोड खतरे में

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, नही ले रहा निगम सुद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *