सितारगंज…समूहों के गठन में आ रही दिक्कतों से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
100 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरी दीर्घाकार बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में आयोजित कार्यक्रम में जय सूर्या व चेतना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।


इस दौरान समूहों की महिलाओं ने सुनीता राणा व मीरा रावत की अगुवाई में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को सितारगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में नए समूहों के गठन में आ रही दिक़्क़तों से अवगत कराया। सुनीता राणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नए समूह वर्ष 2011 की आर्थिक गणना की सूची में चयनित महिलाओं के ही बनाये जा सकते हैं।

सितारगंज… भाजपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित – सौरभ

इस सूची में बहुत सी पात्र महिलाएं छूट गयीं हैं। मीरा रावत ने मंत्री से निवेदन किया कि अतिशीघ्र नए समूहों के गठन में आ रही समस्याओं को दूर कर नए समूहों के गठन का मार्ग प्रशस्त करें। इस आशय का एक ज्ञापन समूहों की दर्जनों महिलाओं ने मंत्री को दिया। सौरभ बहुगुणा ने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी इस समस्या को वो अतिशीघ्र दूर करेंगे जिससे महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नये समूह बना सकेंगी।

ये क्या…उदयपुर की तर्ज पर महाराष्ट्र अमरावती में भी हुई नूपुर समर्थक की हत्या, 7 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीर सात फेरे के बाद दुल्हन पहुंची वोट डालने


इस दौरान सुनीता राणा व मीरा रावत के अलावा गुरमीत कौर, बीना सतवाल, नीतू, तारा देवी, सुलचना, मनप्रीत कौर, शोभा जोशी, राज कुमारी, राधा सक्सेना, बबिता सक्सेना, विमला मौर्या, अनिता जोशी, किरण पाल, आशा बिष्ट, पुष्पा बहुगुणा, तनुजा बहुगुणा, अन्नू, मंजूपाल, मंजू मटियाली, सोनी बिष्ट, ममता, राधा, तन्नू रमोला, विमला मटियाली, आशा देवी, सीमा, ममता देवी, रघवीर सिंह, भूपेंद्र मटियाली, वीरेंद्र बिष्ट व बिशन दत्त जोशी आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कुमाऊं में पांच जगह धधके जंगल

मुंबई…सीएम एकनाथ शिंदे को पेड़ा खिलाकर फंस गए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उड़ रहा मजाक, शरद पंवार बोले— राजभवन का गुणात्मक बदलाव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *