#राजनीति …बद्दी: कबाड़ की पत्तियां लेने तक सीमित रह गया दून विधायक का विकास : चौ. राम कुमार

नालागढ़। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने बद्दी में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी पर जोरदार हमला बोला।

पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में साढ़े तीन साल काम करने का मौका मिला व उन्होंने लगभग 700 करोड़ रूपए के विकास करवाए। न केवल विकास कार्य करवाए बल्कि उनका श्वेत पत्र जारी कर दून की जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी भी निभाई।

मौका…रामपुर बुशहर : रामपुर वन वृत्त में वन रक्षकों के 23 पदों के लिए 5886 आवेदन सही , 24 से फिजिकल टेस्ट रामपुर कालेज मैदान में

दून को डिग्री कालेज, पॉलिटैक्नीकल कालेज, 2 आईटीआई, फायर स्टेशन, बद्दी में 50 बैड का अस्पताल, गोयला में पीएचसी, 36 स्कूल अपग्रेड हुए व नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्ज दिलवाया। पहली बार बीबीएनडीए से पंचायतों को 25 करोड़ बजट दिलवाया, नई 12 बसें चलवाई, 250 हैंडपंप लगे, 36 सिंचाई व पेयजल योजनाएं, बद्दी में रोजगार केंद्र, इंडोर स्टेडियम, ट्रेड सेंटर, 34 करोड़ की सीवरेज समेत अनेक कार्य करवाए। परंतु बड़ी हैरानी की बात है कि वर्तमान विधायक उनके द्वारा छोड़े अधूरे कार्यों में एक नई ईंट तक नहीं लगवा पाए। जो कि विधायक की असफलता को दर्शाता है। नगर परिषद बद्दी में बिजली, पानी , सीवरेज व स्ट्रीट लाईटों के बुरे हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  समय से परे क्यों हैं भगवान राम: गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

बेगम 420…हल्द्वानी: बेटे को नाबालिग साबित करने के लिए अदालत में लगा दी स्कूल की फर्जी टीसी, कोर्ट में ऐसे हुआ खुलासा, वनभूलपुरा थाने के तत्कालीन प्रभारी सुशील कुमार भी आ गए लपेटे में

दून विस क्षेत्र में सडक़ों की हालत खस्ता है। दून के विधायक व अन्य नेता कवाड़ के ठेकों व उद्योगों से पत्तियां लेने तक सीमित है। जब लोगों ने अपनी समस्या उठाई तो विधायक उनके बिजली पानी के कनेक्शन काटने की बात कर रहे हैं।


पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि जब से नप बद्दी में भाजपा काबिज हुई है तब से एक काम के लिए बार बार ऑफ लाईन टैंडर करवाकर लोगों की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 200 नये रोड़ बने व उनके पिता के समय में 300 नई सडक़ें बनी जो कि सभी बंद पड़ी है व लोगों को अपना अनाज व सब्जियां सिर पर उठाकर मुख्य मार्गों तक लानी पड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अमित शाह की जनसभा कोटद्वार में, बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की

टंकी पर दिव्यांग …हल्दूचौड़: ढाई घंटे बाद पानी की टंकी से उतरा दिव्यांग संगठन का अध्यक्ष, पुलिस — प्रशासन ले गया वार्ता को अपने साथ

ऐसे कई पुल है जिनकी नींव उन्होंने रखी परंतु विधायक उनका काम शुरू कराने में नाकाम साबित हुए हैं। बड़ी शर्म की बात है कि बीबीएनडीए के जिस बजट को उन्होंने 72 करोड़ तक पहूंचाया उसे दोबारा 20 करोड़ करवा दिया। उन्होंने बताया कि उनके समय में ट्रक यूनियन के किराए हमेशा बढ़ते थे व आज हालात यह है कि डीजल व स्पेयर पार्ट के दाम आसमान छु रहे हैं व ट्रक यूनियन के किराए लगातार घट रहे हैं।

ब्रेकिंग…हल्दूचौड़ : दिव्यांगों की मांगों को लेकर कई सालों से संघर्ष कर रहे संगठन के अध्यक्ष चढ़े पानी की टंकी के ऊपर, विधायक दुम्का आवास के पास की घटना

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : किन्नौर के सांगला में हादसा, दो की मौत, चार घायल


राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून में भाजपा विधायक विकास करवाने में पूरी तरह से असफल साबित हुए हैं। विधायक व उनके चहेते उद्योगों से पत्तियां इकट्ठी करने तक सीमित रह गए हैं और आम जनता समस्याओं के चलते त्राहिमाम कर रही है। विधायक को अपने पद से इस्तीफा देकर जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि जनता ने उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए चुना था न कि अपने और चहेतों के निजी विकास के लिए।

गुस्सा…नालागढ़: लेडीज टेलर के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ता

इस मौके पर दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दयाराम रेंजर, इंटक अध्यक्ष संजीव संजु, प्रधान बरेाटीवाला हंसराज कैंथ, उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, बी.डी.सी. सदस्य रामरतन चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, पार्षद सतपाल, जोगिंद्र, गुरमीत, गुरचरण सिंह, जीत राम, बिंदर, मनीश संधु, संजीव चंदेल, अश्वनी तायल, तलविंद्र सिंह, हैप्पी चौधरी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *