बद्दी…लापरवाही:किशनपुरा में सेफ्टी टैंक में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत,भवन निर्माण ठेकेदार की आई बड़ी लापरवाई सामने

बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ने एक निर्माणाधीन सेफ्टी टेंक में डूबने के कारण दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि बद्दी में बीती रात से ही तेज बारिश हो रही है जिसके चलते स्कूल में सेफ्टी टैंक के बनाने का कार्य चल रहा है और भारी बारिश होने के चलते सेफ्टी टैंक में बारिश का पानी पूरी तरह से भर गया और साथ में एक किराए के मकान में रहने वाले 2 बच्चे अचानक खेलते खेलते वह जैसे ही स्कूल के निर्माणाधीन टैंक के पास पहुंचे तो अचानक उनकी टैंक के बीच गिरने के कारण मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मानपुरा पुलिस थाना की टीम ने मौके का जायजा लेने के बाद दोनों बच्चों के शवों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि प्रवासी मजदूर जिनका परिवार किशनपुरा के पास एक किराए के मकान में रहता है3 बच्चे खेलते खेलते स्कूल के निर्माणाधीन जिनमें से 2 बच्चे सेफ्टी टैंक में जा गिरे और उनकी पानी में डूबने के कारण मौत हो गई बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है और एक साथ दो बच्चों की मौत का सदमा परिवार वाले सहन नहीं कर पा रहे हैं।

आपको बता दें कि यहां सबसे बड़ी लापरवाही भवन निर्माण कार्य ठेकेदार के सामने आ रही है क्योंकि ठेकेदार द्वारा सेफ्टी टैंक का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और सेफ्टी टैंक को खुला छोड़ा हुआ है जिसके चलते भारी बारिश होने के कारण बारिश का भारी मात्रा में पानी से सेफ्टी टैंक में घुस गया जिसके कारण अब यह सेफ्टी टैंक दो बच्चों की मौत का कारण बन कर सामने आया है फिलहाल मृतक बच्चों के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 11 बजे तक 13% वोटिंग, हरिद्वार में EVM पटकी, हिरासत में मतदाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *