चंपावत…ब्रेकिंग: देवीधुरा का बग्वाल मेला होगा राजकीय, सीएम ने अफसरों को जीओ जारी करने के दिए निर्देश

चंपावत। देवीधुरा के प्रसिद्ध मां वाराही बग्वाल मेले की जिम्मेदारी इस बार से सरकार की हो गई है। अपने निर्वाचन क्षेत्र को मुख्यमंत्री धामी ने यह तोहफा दिया है।

खबर है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तत्काल इसका जीओ जारी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही सीएम आगामी 12 अगस्त होने वाले बग्वाल मेले में आयोजन में शरीक होंगे।

उत्तराखंड… तलाश : नदी में बहे वायरलैस कर्मी का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की।

उत्तराखंड… सैर—सपाटा : दो दिन बार शुरू हुई फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही

यह भी पढ़ें 👉  सत्ता में आते ही युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने वाली अग्निवीर योजना को तत्काल बंद किया जायेगा- प्रकाश जोशी


उन्होंने सीएम को मेले को राजकीय घोषित करने की घोषणा की याद दिलाई। कुछ समय पहले चंपावत में सीएम ने मेले को राजकीय करने की घोषणा की थी। वर्तमान में जिला पंचायत के स्तर पर मेले का आयोजन होता है। सीएम ने उन्हें कहा कि यह निर्णय लिया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अमित शाह की जनसभा कोटद्वार में, बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की

उत्तराखंड… संदिग्ध: परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वाले बोले— दो बेटियां पैदा करने के कारण प्रताड़ित की जा रही थी

उन्होंने तत्काल सचिव को निर्देश दिए कि इसका मेले को राजकीय घोषित करने का जीओ भी जारी कर दिया जाए।

उत्तराखंड…ये क्या: देवर ने किया भाभी से दुष्कर्म,पति ने विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक

यह भी पढ़ें 👉  जनता एक बार फिर से विश्वास जताकर नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है पीएम: रणधीर शर्मा


प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को मेले के आयोजन और अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। उन्हें बताया कि मेले की बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है।

नई टिहरी…दु:खद : होटल कर्मचारी ने खाया जहर

उन्होंने सीएम को भी मेले में शामिल होने का निमंत्रण दिया। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। कहा कि वो 12 अगस्त को बग्वाल मेले के दिन देवीधुरा आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *