हल्द्वानी ब्रेकिंग : लोन की धोखाधड़ी के आरोप में बैंक प्रबंधक व पेंट व्यापारी पर मुकदमा

हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2018 में सदर बाजार हल्द्वानी स्थित कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और पेंट व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है।


आरोप है कि पेंट व्यापारी ने दोस्ती करके पीड़ित की रजिस्ट्री पर बैंक से 17 लाख का लोन लिया और फरार हो गया। अब बैंक रिकवरी के लिए पीड़ित की जमीन नीलाम करने की तैयारी कर रही है। कमलुवागांजा रोड स्थित रॉयल एन्कलेव गिरिजा विहार निवासी पूरन चंद्र कपिल ने बताया कि कालाढूंगी चौराहा स्थित रम्पा कॉम्पलेक्स में टेलीफोन बूथ (पीसीओ) का संचालन किया था।


इस दौरान उनकी मित्रता पड़ोसी पेंट व्यापारी राजेंद्र सिंह भाटिया से हो गई। आरोप है कि राजेंद्र भाटिया ने व्यवसाय के लिए रकम की जरूरत बताई और बैंक से लोन लेने का जिक्र किया। इसके बाद अपने पैतृक गांव कालाढूंगी के गांव मदनपुर गैबुआ में मौजूद जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम न होने की परेशानी का झांसा दिया। मित्रता का फायदा उठाकर पेंट व्यापारी ने पीड़ित की जमीन की रजिस्ट्री बैंक में रखवाकर 17 लाख रुपये का लोन ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला


पीड़ित ने बताया अक्तूबर 2023 में बैंक की तरफ से उसे नोटिस मिला तब मामला समझ में आया। पीड़ित ने बताया पेंट व्यापारी को तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। आरोप है कि दिसंबर 2023 के बाद से वह फरार है। पीड़ित ने बताया कि लोन की रिकवरी के लिए बैंक अब जमीन नीलाम करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

पीड़ित ने बताया कि पेंट व्यापारी राजेंद्र भाटिया ने तत्कालीन कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलीभगत कर उनके साथ धोखाधड़ी की है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पेंट व्यापारी को नामजद करते हुए तत्कालीन बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *