सड़क पर उतरे ट्रेक के सिपाही…बरेली: रेलवे को बेचने के खिलाफ कर्मचारियों व अधिकारियों की बड़ी रैली

बरेली। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन(AIRF) के आह्वान पर पूरे देश में सभी जोनल रेलवे तथा उत्पादक कारखाना व मरम्मत कारखाना में शाखा स्तर, मंडल स्तर तथा मुख्यालय स्तर पर रेल बचाओ देश, बचाओ की संकल्प लेते हुए प्रचंड चेतावनी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मैकेनिकल कारखाना/गोरखपुर के मेन गेट से एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के 105 वर्षीय महामंत्री केएल गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जिसमें लेखा शाखा, मुख्यालय शाखा, यांत्रिक कारखाना, विद्युत एंड इंजीनियर शाखा, स्टोर डिपो शाखा, आउटडोर शाखा, मेडिकल शाखा, लोको शाखा, सिग्नल वर्कशॉप, ब्रिज वर्कशॉप के यूनियन कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया। रैली में उत्तराखंड के काठगोदाम से एआईआरएफ के सदस्य मनोज कुमार, मलखान सिंह मीणा और काठगोदाम शाखा के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह भी शामिल हुए।


रैली में रेल बचाओ, देश बचाओ। रेल को बेचना बंद करो, रेल का निजीकरण-निगमीकरण नहीं होगा। आदि नारों के साथ असुरन चौराहा पर पहुंचा जहां पर महामंत्री के एल गुप्ता ने लोक नायक जयप्रकाश जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा इसके बाद यूनियन के वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण किया।


माल्यार्पण के बाद रैली को संबोधित करते हुए केएल गुप्ता ने कहा कि जयप्रकाश को 1950 में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के अधिवेशन में अध्यक्ष चुना गया तथा आज के दिन ही लोकनायक जयप्रकाश ने भ्रष्टाचार हटाओ का आह्वान किया था। इसलिए आज AIRF ने रेल बचाओ देश बचाओ का संकल्प लेते हुए प्रचंड चेतावनी दिवस के माध्यम से आंदोलन की घोषणा की। इसके बाद अन्य चरणों में आंदोलन का क्रम चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल रोड पर अनियंत्रित कार हादसे का शिकार, दो स्थानीय मार्निंग वाकर्स समेत चालक की मौत

दोस्ती,सेक्स और नौकरी…रानीपोखरी: हिमालयन हास्पिटल में नौकरी लगाने के बहाने बनाए संबंध,फिर कर दी हत्या

जब तक भारत सरकार द्वारा रेल के बेचने के फैसले पर रोक नहीं लगायी जाती तब तक अंदोलन जारी रहेगा। के एल गुप्ता ने भारत सरकार द्वारा 400 रेलवे स्टेशनों, 15 रेलवे स्टेडियम, 90 पैसेंजर गाड़ियां, 256 गुड्स शेड, 741 किलोमीटर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, 1400 किलोमीटर ओएच ई ट्रैक सामग्री, भारतीय रेलवे कॉलोनी, 4 पर्वतीय रेलवे तथा कार्मिक विभाग का खात्मा करके 152496 करोड की मूल्यवान संपत्तियों को बेचकर राशि एकत्र किया करने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : भाकपा(माले) नेता पान्डे ने की केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा

बधाई और स्वागत …लालकुआं: आईपीएस सर्वेश पंवार ने संभाला पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार

अपनी इस योजना को सरकार ने “मौद्रीकरण अभियान” का नाम दिया है तथा रेल के आधुनिकरण तथा विस्तारीकरण के लिए रकम जुटाने के लिए आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने अमूल्य योगदान तथा खून पसीने से भारतीय रेल को इस लायक बनाया कि सभी केंद्रीय विभागों के उद्योग में सामान्य जनता को सस्ता परिवहन मिल सके, देश में जब भी बाहरी देशों से खतरा हुआ, आपदा, सूखा बाढ़, भूकंप तथा वर्तमान में कोरोना त्रासदी से अप्रवासी जनता को निशुल्क उनके घर पहुंचाने का कार्य किया तथा कोरोना में “ऑक्सीजन एक्सप्रेस” चलाकर कम समय में ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर रेल के लाखों जनता का मूल्यवान जान बचाने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : प्रॉपर्टी हथियाने को फर्जीवाड़े से बेटी बन नगर निगम से जारी करा लिया मृत्यु प्रमाण पत्र

महामंत्री ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री से अपील की कि मौद्रीकरण के फैसले को वापस लिया जाय। रैली की अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष मुन्नी लाल गुप्ता ने की।

ये उम्र और ऐसा दुस्साहस…बागेश्वर : कपकोट से किशोरों का अपहरण, पुलिस ने खैरना से छुड़ाए अपह्त, चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पढ़िये पूरी कहानी

रैली में संयुक्त महामंत्री नवीन मिश्रा, ओंकार सिंह, प्रदीप धर दुबे, केंद्रीय कोषाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा, संजय मालवीय, अतुल सिंह, अशोक त्रिपाठी, एम आर खान, चंद्रभूषण त्रिपाठी, विनोद कुमार सिंह, विनय गेठे, सतुरंजन पाल, सोहनलाल, संजय पाण्डेय, हरीश यादव, सादिक अली, मनोज मिश्रा, शाबान, गुलाम अली एवं काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *