हल्द्वानी : शहर में होगी जाम की समस्या दूर, भगत ने पांच करोड़ की योजना का किया सांकेतिक शिलान्यास

हल्द्वानी। लगभग पांच करोड़ की योजना का शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने सांकेतिक शिलान्यास किया। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पनचक्की चौराहे से कठघरिया, कमलुवागांजा तक सड़क चौड़ीकरण का भगत ने सांकेतिक शिलान्यास किया है।

हल्द्वानी शहर में आए दिन जाम की स्तिथि से जूझ रहे लोगों के लिए खुशियों की सौगात। कैबिनेट मंत्री एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के सफल प्रयसों से कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत 47 करोड़ की लागत से पनचक्की चौराहे से कठघरिया होते हुए कमलुवागांजा तक (8 कि.मी) नहर कवरिंग एवं मार्ग सड़क चैड़ीकरण कार्य के प्रथम चरण 499.98 लाख लागत 1.30 किमी कार्य का बुधवार को कोरोनाकाल के मद्देनजर भगत ने हल्द्वानी महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में सांकेतिक रूप से शिलान्यास किया।

भगत ने कहा कि पनचक्की चौराहे से कठघरिया होते हुए कमलुवागांजा तक नहर कवरिंग एवं सड़क चैड़ीकरण का कार्य तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में पनचक्की चौराहे से चैफुला तक दूसरे चरण में चैफुला से कठघरिया चौराहे तक एवं तीसरे चरण में कठघरिया से कमलुवागांजा का कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण का कार्य आज प्रारम्भ हो रहा है साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही चैफुला चौराहे से ऊँचापुल होते हुए त्रिमूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा, जिसका लाभ सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण वासियों को भी मिलेगा और जाम की गंभीर स्तिथि से भी निजात मिलेगी।

उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के कारण विकास कार्यों में थोड़ा विलम्भ जरूर हुआ है परंतु उनकी सरकार कोविड की रोकथाम के साथ-साथ विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए दृढसंकल्पित है। कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवारी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोकतंत्र के महापर्व पर तीन पीढियां ने किया एक साथ मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *