हे राम… भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल नहीं पहुंचे नेपाल, पब्लिक ने काटा जमकर बवाल, दर्शकों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का नेपाल एक कार्यक्रम में न पहुंचना नेपाल पुलिस के लिए लॉ एंड आर्डर की समस्या बन गया। अपने चहेते सुपर स्टार के लिए सुबह से आयोजन स्थल पर डेरा जमाए बैठे दर्शकों को जब खबर मिली कि खेसारी लाल कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे तो उन्होंने आयोजन स्थल पर न सिर्फ तोड़ फोड़ की, वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।


मामला नेपाल के सुनसरी जिले के बुर्ज ताल में आयोजित बुर्ज महोत्सव का है। गुर्ज सामुदायिक विकास केंद्र इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस बर आयोजकों ने गबुर्ज महोत्सव की रात में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल के कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया था। यही नहीं उन्होंने कार्यक्रम के टिकट भी बेचे थे।

नई दिल्ली : आज से US नहीं जाएगी एअर इंडिया की फ्लाइट्स


हुअ यह कि खेसारी लाल कार्यक्रम के लिए नेपाल पहुंच भी गए थे। लेकिन बाद में पता चला कि नेपाल में कोरोनाकी रोकथाम के लिए सरकारी गाइड लाइन्स के मुताबिक सरकार ने ऐसे कार्यकमों पर रोक लगा रखी है। फिर क्या था खेसारी लाल को विराटनगर के एसियतिका होटल में ही रोक दिया गया।

काशीपुर…प्रेम जाल : युवती का एक साल करता रहा शारीरिक शोषण, गर्भवती हुई तो तोड़ दिये प्रेम संबंध, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हादसे का शिकार हुई यात्रियों से भरी बस

उधर उनके प्रशंसक सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे थे। लेकिन एन वक्त पर ऐलन कर दिया गया कि खेसारी लाल का कार्यक्रम कोरोना प्रोटाकाल की वजह से रद्द कर दिया गया था। फिर क्या था पब्लिक गुस्साए गई। जिसके हाथ जो आया उसे ही तोड़ दिया गया। स्टेज पर चढ़े युवकों ने स्टेज तोड़ा तो नीचे रह गए लोगों ने कुर्सियों को तोड़कर उनके ढेर लगा दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज: अनुराग सिंह ठाकुर ने 13 वर्षीय दक्ष को फिर किया पैरों पर खड़ा

देहरादून…कोरोना अटैक : मसूरी के एलबीएस आईएएस अकादमी में एक साथ 84 ट्रेनी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले, मचा हड़कंप

आयोजन स्थल पर खड़ी गाडियों को आग के हवाले कर दिया गया। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठिया फटकार कर उपद्रवियों को आयोजन स्थल से खदेड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  ऊना ब्रेकिंग: विश्व हिंदू परिषद नेता की दिनदहाड़े हत्या

काम की खबर… सर्दियों में बार-बार हो रही है खांसी तो अपनाएं यह घरेलू उपाय, जल्द मिलेंगी राहत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *