रुड़की… #बिग ब्रेकिंग : खनन माफियाओं ने तीन किसानों को पीटा, किसानों ने लगाया जाम
रुड़की। इब्राहिमपुर गांव में किसानों की भूमि पर खनन माफिया खनन कर रहे हैं। रविवार को जब किसानों ने इसका विरोध किया तो खनन माफियाओं ने किसानों की जमकर पीटाई कर दी। इसके बाद फरार हो गए। घटना से आक्रोशित किसानों ने घायलों को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंचे सीओ विवेक कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े हैं। जाम के चलते करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में नदी को जाने वाले रास्ते पर खनन माफिया काफी लंबे समय से अवैध खनन कर रहे हैं। कुछ खनन माफिया नदी के पास ही किसानों की भूमि से भी खनन कर रहे हैं। रविवार की सुबह कुछ खनन माफिया एक किसान की भूमि से अवैध खनन कर रहे थे। इसकी भनक लगने पर किसान मौके पर पहुंचे और इसका विरोध जताया।
इससे आक्रोशित खनन माफिया ने तीन किसानों को जमकर पीटा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे। उन्हें आता देख खनन माफिया धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। खनन माफिया के हमले की खबर जैसे ही इब्राहिमपुर गांव के ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।
इसके बाद घायलों को ट्रैक्टर ट्राली में डालकर ग्रामीण इब्राहिमपुर गांव के बाहर हाईवे पर पहुंच गए।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया। जाम लगने के साथ ही कुछ ही देर में वाहनों की लंबी लाइन हाईवे पर लग गई।
इसकी सूचना जैसे ही गंगनहर कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। अभी तक जाम लगा हुआ है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI