विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत होने वाले आगामी कार्यक्रमो को लेकर भाजपा ने की बैठक
अल्मोड़ा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत होने वाले आगामी कार्यक्रमो आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा vबैठक आयोजित कि गई।
बैठक अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं बैठक मैं मुख्य वक्ता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,रवि रौतेला द्वारा अपनी बात रखते हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के विकास कार्यों को रथ यात्रा के तहत जानकारी देते हुए सभी समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है,रथ यात्रा पुरे ग्रामीण इलाकों से नगर में प्रवेश करेगा, सभी को जिम्मेदारियां बांटी जायेगी।
नगर प्रभारी जिला मंत्री दीपक साह कन्नु ने कहा कि इस यात्रा से सभी वर्गों को लाभ होगा, सभी केन्द्रीय योजनाओं कि जानकारी मिलेगी, अमित साह मोनू ने सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार के विकास व स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं के पंजीकरण, करवाने हेतु सभी पदाधिकारियों को जानकारी एवं दी, उन्होंने इस यात्रा के मकसद व केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी को बड चढ़कर हिस्सा लेने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि इस यात्रा में लोगों को एकत्र करना, विकसित भारत का संकल्प लेना, लोगों कि स्वास्थ्य जांच करवाना, लोगो के सरकारी योजनाओं के फार्म भरवाना, साहित्य वितरण करना,व my bhart पोटल पर युवाओ का पंजीकरण करवाना है, इन सभी कार्यक्रम को सफल बनाने को सभी को अपनी, अपनी तरफ से सहयोग देने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य वक्ता रवि रौतेला, नगर प्रभारी दीपक साह कन्नु,जिला उपाध्यक्ष बीना नयाल,जिला मंत्री देवाशीष नेगी,जिला मीडिया प्रभारी जगत तिवारी,नमो एप संयोजक कृष्णा सिंह,नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, मनोज जोशी,नरेंद्र बिष्ट,चंदन रावत,अजय वर्मा,अशोक गोस्वामी, चंद्रा जोशी,दीक्षांत पवार,दिनेश मतपाल,रमेश मेर,मनीष जोशी,आशीष कुमार,तारा जीना,रेखा आर्या,भावना तिवारी,पियूष कुमार,ममता साह,नेहा उप्रेती,पंकज जोशी,समस्त कार्यकर्ता कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू संचालन नगर महामंत्री मनोज जोशी द्वारा किया गया।