उत्तराखंड… भाजपा नेता ने किया खुद को एसडीएम कार्यालय में बंद, बाद में दुकान सील

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में भाजपा नेता ने खुद को एसडीएम कार्यालय में बंद कर दिया। वह मीट की दुकान सीज करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा नहीं होने पर सुसाइड की चेतावनी दी है।

सोमवार सुबह दफ्तर खुलते ही भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने खुद को एसडीएम कार्यालय में बंद कर दिया। वह श्रीनगर में मीट की दुकान सीज करने की मांग कर रहे हैं।

हल्द्वानी: सरस्वती विहार में सुबह से लाइट शट डाउन

उनका आरोप है कि मीट की दुकान अवैध तरीके से संचालित की जा रही है। जब भाजपा नेता ने खुद को कार्यालय में बंद किया, उस वक्त एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में नहीं थे। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। रविवार रात भी भंडारी ने मीट की दुकान के बाहर धरना दिया था।

उत्तराखंड…मौसम : कल उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ और परसों दून, नैनीताल व चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश छोटे व्यापारी, बिना सूचना के चला दिया बुलडोजर

भाजपा नेता के विरोध के बाद अवैध मीट की दुकान सील

श्रीनगर एसडीएम कार्यालय में खुद को बंद करके भाजपा नेता के सुसाइड करने की धमकी देने के बाद आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित मीट की दुकान को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: रेहड़ी फड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक तरसेम भारती पहुंचे सोलन, सुनी रेहड़ी फड़ी धारकों की समस्याएं

नैनीताल…उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सचिव महिम, प्रवक्ता संजय की गिरफ्तारी पर रोक

बीते रविवार को भी अवैध मीट की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर भाजपा नेता ने धरना दिया था। भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी लंबे समय से पीपलचौरी से बाजार को जाने वाले मार्ग पर संचालित मीट की दुकान को बंद कराने को लेकर आंदोलित है।

यह भी पढ़ें 👉  कल 18 अप्रैल को  पोलिंग पार्टियों की रवानगी को देखते हुए  नगर में यातायात में हुआ परिवर्तन

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : तिकोनिया से स्टेडियम के लिए निकली लड़की बीच से लापता, मायके से खाना खाकर निकली महिला लापता

भंडारी का आरोप है कि अधिकांश मीट की दुकानें मानकों को उल्लंघन कर अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं। रविवार देर शाम को भी उन्होंने दुकान बंद कराए जाने की मांग को लेकर दुकान के बाहर धरना दिया व सोशल मीडिया पर इसे लाइव चलाया। रात साढ़े नौ बजे तक इस मामले को लेकर गहमागहमी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *