ब्रेकिंग उत्तराखंड : नशा मुक्ति केंद्र में युवतियों से छेड़छाड़ व बलात्कार करने वाला प्रबंधक गिरफ्तार, पूरी कहानी पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप

देहरादून। क्लेमेन्टाउन में स्थित नशा मुक्ति केन्द्र WALK N WIN SOBER LIVING HOME से भागीं चार में से तीन युवतियों के साथ छेड़छाड़ और एक के साथ बलात्कार करने वाले केंद्र के प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस पूछताछ में उसने जो खुलासे किए हैं वे नशा मुक्तिकेंद्र के नाम पर चल रहे गोरखधंधों की बखिया उधेड़ने के लिए काफी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रबंधक विद्या दत्त रतूड़ी ने बताया कि उसके पिता एयरफोर्स में कर्मचारी थे तो मैं उनके साथ कानपुर रहता था। वहां से ही उसे शराब पीने की लत लग गई थी। वह शराब पीने का आदी हो गया था। उसका मेरा टिहरी में भी एक महिला के साथ अवैध संबंध रहे, जिसके चलते में वर्ष 2017 में टिहरी से जेल भी गया। फिर उसके परिवार वालों ने परेशान होकर उसे वर्ष 2018 में नशा मुक्ति केंद्र एसजी फाउंडेशन सरस्वती विहार देहरादून में भर्ती कराया था। जहां पर अपने नशे के इलाज के दौरान ही उसने उसी नशा मुक्ति केंद्र में स्टाफ के रूप में काम करना शुरू कर दिया था।

बागेश्वर ब्रेकिंग : जंगल में युवक की मौत के मामले में चाचा की तहरीर पर मृतक के दोनों साथियों पर मुकदमा, पुलिस की मैराथन पूछताछ जारी, वन विभाग कोमा में

वहां पर करीब 3 साल तक उसने स्टाफ में काम किया तथा वहीं विभा सिंह शराब पीने की लत के कारण उसी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुई थी। जिससे उसकी अच्छी जान पहचान हो गई थी। वहीं पर उसने और विभा ने मिलकर अपना नशा मुक्ति केंद्र खोलने का प्लान बनाया था।उन्होंने इसी वर्ष 2021 में माह फरवरी में प्रकृति विहार क्लेमेंट टाउन में अपना नशा मुक्ति केंद्र खोला था। जहां पर भर्ती उक्त लड़कियां 5 अगस्त को भाग गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : डोईवाला- कुआंवाला मार्ग पर तीन वाहन टकराए, महिला व बच्चे सहित तीन लोगों की मौत

हल्द्वानी ब्रेकिंग : वीडियो/ फिर दिखाई काठगोदाम के कलसिया नाले से कलसाहट, आसपास के निवासियों की सांसे रूकीं, नैनीताल रोड की गलियों तक दिखा असर

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड …मोटरसाइकिल के पीछे हाथ - पैर बांधकर घसीटा, केस दर्ज

उनके भागने पर उसे डर था कि कहीं उसके द्वारा किए गए बलात्कार व छेड़छाड़ के खेल से पर्दा न उठ जाए। जब विभा पुलिस में रिपोर्ट कराने थाने आई तो मैं अंदर नहीं गया था वह बाहर ही रुक गया था। और जब उसे यह पता लगा कि उन लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर ली तो उसने अपने फोन से अपने दोनों सिम निकाल दिए तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वहां से फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा संसदीय सीट पर इस बार भाजपा कांग्रेस समेत कुल आठ प्रत्याशी उतरे चुनाव मैदान 

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना के R- नॉट काउंट के टॉप 8 प्रदेशों में उत्तराखंड और हिमाचल, ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने जताई चिंता


लेकिन यहां उसकी कोई चालाकी काम नहीं आई और काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे ऋषिकेश श्यामपुर के होटल रूद्राक्ष से गिरफ्तार कर ही लिया। इस मामले में केंद्र की मालिकिन विभा सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अच्छी खबर : एसजेवीएन की 5 परियोजनाओं ने जुलाई में किया रिकॉर्ड 1580 मि. यूनिट बिजली का उत्पादन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *