उत्तराखंड…फेक मेल आईडी बनाकर प्रोफेसर साहब छात्रा के नाम से कर रहे थे शिकायत, खुल गई पोल, मुकदमा दर्ज

पौड़ी। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर फेक ई-मेल आईडी बनाकर फर्जी शिकायत करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने दूसरे असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. बीएस खाती ने कोतवाली को तहरीर दी है।

आरोप है कि जुलाई 2022 में एमटेक पासआउट एक छात्रा के ई-मेल से बीते 4 सितंबर को झांसी इंजीनियरिंग कालेज यूपी को एक मेल की गई। जिसमें दूसरी छात्रा के एमटेक शोध कार्य को फर्जी बताया गया। झांसी इंजीनियरिंग कालेज से मामले की जानकारी मिलने पर छात्रा से भी मामले में बात की गई, तो छात्रा ने इस तरह की कोई भी मेल करने से मना कर दिया और इस मेल आईडी को फर्जी बताया।

इसके बाद इसकी 6 सितंबर को पौड़ी पुलिस के आईटी सेल से की गई। आईटी सेल की जांच में फेक ई-मेल आईटी बनाकर फर्जी शिकायत करने के मामले में रिपोर्ट मिली। प्रकरण सिविल इंजीनियरिंग विभाग के ही एक असिस्टिेंट प्रोफेसर द्वारा मेल करने की बात सामने आई।

डा. खाती ने बताया कि फर्जी मेल आईडी के जरिए शिकायत भी फर्जी करने से दो छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने और शोध में छात्राओं का गाइड होने के नाते मेरी भी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 11 बजे तक 13% वोटिंग, हरिद्वार में EVM पटकी, हिरासत में मतदाता

पुलिस को तहरीर देने के साथ ही इस मामले की कॉलेज के निदेशक से भी की गई है। पौड़ी के थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि फेक ई-मेल आईडी बनाकर फर्जी शिकायत करने के मामले में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डा. एस.चंद्रवंशी के विरुद्ध आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में डाला वोट, जनता से की ये अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *