अल्मोड़ा….बुलाती है पर जाने का नहीं, बैंक कर्मी को फोन करके चितई रोड पर बुला रही कोई, अब पीछा भी कर रहा युवक, केस दर्ज
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन बैंक के एक कर्मचारी को पिछले एक पखवाड़े से अज्ञात नंबरों से आने वाले संदेशों और कॉलों ने परेशान कर रखा है। अब मामला गंभीर तब हो गया है जब पिछले दो दिनों से ड्यूटी जाते समय उनका कोई युवक बाइक से पीछा करता है। अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान बैककर्मी अब पुलिस की शरण में पहुंचा है।
दरअसल अल्मोड़ा अर्बन बैंक के प्रधान कार्यालय में तैनात कमलेश चंद्र पांडे ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनका आवास एनटीडी क्षेत्र के घुरसों गांव में हैं। इसी माह दस तारीख को उन्हें एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला जिस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
फिर 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास उन्हें उसी नंबर से फोन आया। पांडे के अनुसार फोन पर ऐसा लगा कि कोई लड़की बात कर रही है। इसके बाद दो नंबरों से उन्हें लगातार मैसेज व कॉल आने लगे। फोन उठाने पर उन्हें चितई मार्ग पर बुलाया जा रहा है।
पांडे का कहना है कि पहले उन्होंने इन फोनों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन पिछले दो दिनों से कार्यालय जाते समय एनटीडी के पास से एक बाइक पर एक युवक उनका पीछा करता है।
पांडे ने 16 सितंबर को यह पत्र एसएसपी अल्मोड़ा को लिखा था। इसके बाद आज एसएसपी कार्यालय से प्राप्त पत्र को तहरीर मानते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।