सोलन सब्जी मंडी: शिमला मिर्च का बाजार धड़ाम, बीन के तेवर चढ़े, सेब 3321 प्रति फुल साइज पेटी बिका

सोलन। सब्जी मंडी में आज शिमला मिर्च के भाव धड़ाम हो गए। एक दो आढ़तों पर शिमला मिर्च को अधिकतम 32 रुपये प्रति किग्रा का भाव मिला अन्यथा मंडी में आज शिमला मिर्च को न्यूनतम दस और अधिकतम 25 रुपये प्रति किग्रा का भाव ही मिल सका। टमाटर के भाव भी लगातार नीचे गिर रहे हैं।

आज टमाटरों की कुछेक खेपों को छोड़ कर मंडी में टमाटर 600 से साढ़े छह सौ रुपये प्रति किग्रा की औसतन से ही खरीदे गए। टमाटर की कुछ क्रेटों को आठ सौ प्रति किग्रा का भाव भी मिला। बीन ने अवश्य आज उत्पादकों को राहत प्रदान की। बीन को अधिकतम 55 रुपये प्रति किग्रा का भाव मिला। औसतन उसे 40 रुपये प्रति किग्रा का भाव मिला। उधर सेब उत्पादकों को इस बार लाभ मिलना जारी है।

वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में


सोलन की सब्जी मंडी में शिमला मिर्च ने किसानों को आज मायूस ही किया। यहां शिमला मिर्च के बहुत अच्छी खेप को 32 रुपये प्रति किग्रा का अधिकतम भाव मिला। जबकि औसतन शिमला मिर्च दस रुपये से 25 रुपये प्रति किग्रा के बीच ही बिकी। टमाटर की बेहतरीन क्रेट यहां अधिकतम 800 रुपये प्रति क्रेट की दर से बिकी। जबकि औसतन टमाटर को 600 से साढ़े छह सौ प्रति क्रेट का भाव ही मिला।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी


बीन को आज अधिकतम 55 रुपये प्रति किग्रा और न्यूनतम 40 रुपये प्रति किग्रा का भाव मिला।
उधर सेब मंडी में सेब की बेहतरीन बीस किलो की पेटी 3321 प्रति पेटी की दर से भी बिकी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

माफ करना परमार हमें, हम ज्यादा कुछ न बदल सके। रमन रघुवंशी

https://youtu.be/i0Nctq768-8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *