उत्तराखंड…हादसा : जींद कोर्ट में पेशी के बाद नैनीताल आ रहा पुलिस का बंदी वाहन हादसाग्रस्त, नैनीताल पुलिस के एक जवान की मौत, एसआई व तीन बंदियों समेत छह घायल
नैनीताल/बागपत। हरियाणा के जींद में कोर्ट में पेशी के बाद बंदियों को नैनीताल वापस ला रहे उत्तराखंड पुलिस के बंदी वाहन के बागपत में हादसाग्रस्त होजाने से पुलिस के एक जवान की मौत हो गई है जबकि तीन बंदी और तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी मुताबिक हादसा मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां टोल के पास उस समय हुआ जब एक ट्रक ने नैनीताल के बंदियों को ला रहे वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की मौत हो गई। जबकी तीन पुलिस कर्मी व तीन बंदी घायल हो गए हैं।
मिल जानकारी के अनुसार मंगलवार को नैनीताल पुलिस के जवाने बंदी वाहन से बंदियों को हरियाणा के जींद की अदालत में पेशी कराकर नैनीताल वापस आ रही थी। रात साढ़े आठ बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां टोल के पास ट्रक ने नैनीताल के बंदियों को ले जा रहे वाहन को टक्कर मार दी।
जिससे नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी अरुण कुमार मौर्य की मौत हो गई, जबकि एक दारोगा, दो सिपाही व तीन बंदी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज हादसे में शहीद हुए सिपाही का शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।