सोलन…हादसा : शिमला से बर्फबारी देखकर लौट रहे पांच दोस्तों की कार परवाणू के पास खाई मेंगिरी, एक की मौत,चार घायल

सोलन। शिमला से बर्फवारी का आनंद लूट कर चंडीगढ़ लौट रहे पांच दोस्तों की कार परवाणू के नजदीक खाई में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार घायलों के बाद चिकित्सालयमें भर्ती कराए गए हैं।

हिमाचल… सोलन : चायल और करोल पर्वत पर नए साल का दूसरा हिमपात,तापमान में आई गिरावट

मिल रही जानकारी के अनुसार बीती रात भी चंडीगढ़ से पांच दोस्त बर्फ देखने के लिए शिमला आए थे लेकिन आज सुबह बर्फबारी देखकर वे शिमला से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। इसी दौरान परवाणू के कोटि के समीप गाड़ी अनियंत्रित होने से गाड़ी खाई में जा गिरी जिस कारण गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हुई है वहीं चार युवक घायल हुए हैं। परवाणू पुलिस थाने में पठानकोट निवासी 19 वर्षीय चक्ष आरियन के बयान पर यह मामला दर्ज हुआ हैं। चक्ष के अनुसार वह कृश, आदित्य, राघव व अरमान सिंह सभी दोस्त हैं ।

हिमाचल… बारिश का कहर : सोलन—बड़ोग रेलवे ट्रेक पर डंगा गिरा, ट्रेनें रुकी, मलबा हटाने का कार्य शुरू

कल ये सभी अरमान की कार नम्बर PB18U-1717 में सवार होकर शिमला में बर्फबारी देखने के लिए चण्डीगढ़ से रात्री 11 बजे के करीब चले थे ये शिमला करीब 2 बजे रात को पहुंचे तथा आज सुबह करीब 5 बजे ये उपरोक्त कार से जब वापिस चण्डीगढ़ के लिए आ रहे थे कार को कृष चला रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: रेहड़ी फड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक तरसेम भारती पहुंचे सोलन, सुनी रेहड़ी फड़ी धारकों की समस्याएं

शिमला…कोराना : हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को भी हुआ कोरोना

वापस आते समय सोलन से पीछे कार के पिछले दाहिनी टायर में नोकिला पत्थर लगने से टायर फट गया था, उन्होंने मिलकर टायर बदला तो उस समय टायर में लगे चार नटों में से 2 ही नट लगे तो इन्हें वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने कहा कि आगे जाकर इन्हें ठीक करवा लेना लेकिन यह कार को उसी तरह चलाते हुए आ रहे थे तो कोटी के पास कृश से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे बांई तरफ लगी लोहे की रैलिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  सैफ अली सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप निकला झूठा, बा-इज्जत बरी

हल्द्वानी…कांग्रेस : रुंधे गले से बोले सुमित हृदयेश— हल्द्वानी की जनता और पार्टी के ताउम्र रहेंगे अहसानमंद, जीतने के बाद दोबारा शुरू कराएंगे आईएसबीटी

जिस कारण इन चारों को चोटें आई तथा गुरदासपुर जिले के बटाला क्षेत्र के उजागर नगर निवासी बीस वर्षीय अरमान की इस सड़क हादसा में मृत्यु हो गई।एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि यह सड़क हादसा कार चालक कृश द्धारा कार को तेज व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *