हल्द्वानी… #ब्रेकिंग: गौलापार में चक्का जाम करने पर तीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा, सिंचाई नहरों में पानी न आने पर किया था दो दिन पूर्व आंदोलन

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर को दुरूस्त न किए जाने के कारण फसलों की सिंचाई न हो पाने से परेशान किसानों का दो दिन पूर्व गौलापार सड़क को जाम करना अब उन्हें भारी पड़ गया है। पुलिस ने तीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


मुकदमा थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने मौखिक रूप से दर्ज कराया है। उन्होंने दर्ज किए गए मुकदमे में कहा है कि जब वे और उनकी टीम शुक्रवार को गश्त पर थी। उस समय कालीचौड़ गौलापार रोड पर कुछ महिलाओं व पुरूषों द्वारा सड़क जाम करने की जानकारी मिली। मिश्रा के अनुसार जब वे स्वयं मौके पर पहुंचे तो डीपीएमआई के सामने काठगोदाम —रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 25—30 महिलाएं व पुरूष सड़क पर बैठे मिले।

वे लोग हाथों में तख्तियां लेकर सिंचाई का पानी न दे पाने के कारण शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। काफी समझाने पर भी वे नहीं माने। थाना प्रभारी के अनुसार वे लोग माइक लगाकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। विमल मिश्रा के अनुसार इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए जा रहे कुछ युवा थे। कुछ बुजुर्ग थे कुछ महिलाएं भी थीं। जिन्हें परेशानी हो रही थी।

थानाध्यक्ष के अनुसार पौने 11 बजे के आसपास वे मौके पर पहुंचे थे और 12 बजे एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और काफी समझाने बुझाने के बाद आंदोलन कर रहे लोगों ने जाम ह​टाया।
उन्होंने माना कि दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को रोका गया। इस मामले में काठगोदाम थाने में तीस अज्ञात लोगों के खिलाफ 147, 341 और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश छोटे व्यापारी, बिना सूचना के चला दिया बुलडोजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *