उत्तराखंड…आचार संहिता के उल्लंघन में पूर्व विधायक पर केस दर्ज
रुडकी। पूर्व विधायक आसपा प्रत्याशी तसलीम अहमद तथा राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के उम्मीदवार अजय वर्मा पर समर्थकों की भीड़ के साथ बिना अनुमति रैली निकालने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया से मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया।
इस बार कोरोना के चलते नेता चुनाव कार्यालय से अनुमति लिए बिना चुनावी जलसे, रैली नहीं कर सकते हैं। दो बार बसपा से विधायक रहे तसलीम अहमद इस बार आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं।
उत्तराखंड…राजीनीति : यहां पिता की हार का बदला लेने मैदान में उतरी बेटियां
आरोप है कि गुरुवार को नामांकन के लिए रवानगी से पहले उन्होंने सुल्तानपुर में बिना मंजूरी लिए रैली निकाली। सोशल मीडिया से मामला संज्ञान में आने पर लक्सर पुलिस ने प्रत्याशी तसलीम अहमद के अलावा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, दीपक सेठपुर समेत दो सौ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उधर, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के टिकट पर लक्सर से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अजय वर्मा पर भी बिना अनुमति के अपने समर्थकों के साथ मेन बाजार में रैली निकालने का आरोप है। समर्थकों ने ही रैली की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। सोशल मिडिया से जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्राथमिक जांच की तो मामला सही पाया गया। पुलिस ने प्रत्याशी अजय वर्मा के साथ ही राजेंद्रनाथ मेहंदीरत्ता, आशीष अग्रवाल, संजय वर्मा, तपन वर्मा समेत करीब चालीस अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों मामलों में जांच कराई जा रही है।