हिमाचल न्यूज : सामने आया बद्दी के किशनपुरा में हुई दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज, घायल महिला ने दो दिन बाद पीजीआई में तोड़ा दम

बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत किशनपुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रही एक महिला दूसरी ओर से आ रही एक कार की चपेट में आ गई। रोड पर चल रहे दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रही कार की टक्कर से महिला कई फीट ऊपर हवा में उछली और बीच सड़क पर आ गिरी। उसके बाद स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में महिला को उठाकर दूसरे किनारे रखा गया । बाद में महिला को पीजआई चंडीगढ़ ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि इस पूरी घटना की वीडियो सड़क के साथ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह एक महिला सड़क की क्रॉस करने के लिए आती है तो सामने से एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाती है। हादसे में महिला बेहोश होकर सड़क पर ही गिर जाती है। महिला को उसी कार सवार द्वारा इलाज के लिए पहले बद्दी के एक अस्पताल में लगाया ले जाया गया। वहां से महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना सीसीटीवी के आधार पर 12 जून की बताई जा रही है और 15 जून को महिला ने पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

देखें वीडियो


मामले की पुष्टि करते हुए ग्राम पंचायत किशनपुरा के प्रधान सूजन सैनी ने बताया कि बस स्टैंड के साथ में यह हादसा हुआ था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाले कार सवार ने ही महिला को बद्दी के चिकित्सालय पहुंचाया और पीजीआई चंडीगढ़ में भी वहीं व्यक्ति महिला का इलाज करवा रहा था। उन्होंने बताया कि 15 जून को महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की उम्र करीब 50 वर्ष थी जो कि अपने पूरे परिवार के साथ की किशनपुरा में ही एक किराए के मकान में रह रही थी और वह एक निजी कंपनी में काम कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: पर्यटन सीजन और चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा चक्र किया मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *