खूनी रिश्ते…#चंपावत : ग्राम प्रधान पति को उसके ही ताऊ के तीन बेटों ने ऐसा पीटा कि हो गई मौत

चंपावत। नामकरण संस्कार में अपने ही ताऊ के तीन लड़कों से ग्राम प्रधान के पति का ऐसा झगड़ा हुआ कि तीनों भाइयों ने मिलकर उसे बुरी तरह से धुन डाला। गंभीर अवस्था में उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।

घटना चल्थी के नजदीक नौलापानी गांव की है। यहां ग्राम प्रधान गीता देवी का पति लगभग 32 वर्षीय जीवन लाल मंगलवार को एक नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए गया था। जीवन लाल के पिता गणेश राम का आरोप है कि यहां उसका विवाद अपने ही ताऊ के तीन बेटों महेशराम, कमलराम और नवीन राम से हो गया। तीनों भाईयों ने उसे बुरी तरह से पीटा था। बताया जा रहा है कि मारपीट गत मंगलवार को हुई थी।

घायल को उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया था। लेकिन जीवन लाल की हालत बहुत खराब थी। चिकित्सकों ने उसका उपचार करने से हाथ खड़े कर दिए। इस पर परिजनों ने तय किया कि अब उसे घर ले जाया जाए। गणेशराम के अनुसार वापसी में जीवन ने सितारगंज के पास दम तोड़ दिया। मृतक का शव टनकपुर अस्पताल में है। जहां पुलिस कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। मृतक के पिता गणेश राम के मुताबिक मंगलवार को मृतक के चचेरे भाई कमल राम, महेश राम व नवीन राम ने मिलकर जीवन की पिटाई की थी। अभ्ज्ञी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन दोस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *