सितारगंज…उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ अभिलाषा को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
आयुष्मान भारत दिवस के 23 सितंबर को चार वर्ष पूरे होने चिकित्सकों का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। शुक्रवार को उत्कृष्ट कार्य वाली सितारगंज सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सितारगंज डॉ अभिलाषा पांडेय को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने देहरादून में सम्मानित किया।

सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य बेहतर सेवाएं देने पर चिकित्साधीक्षक डॉ0 अभिलाषा पाण्डे को सम्मानित किया!डॉ0 अभिलाषा पांडये ने करोना काल मे भी बेहतर सेवाए देने पर चर्चा में रही थी !इसके साथ ही उनकी सरकारी अस्पताल में सबसे अधिक ओपीडी सेवाएं दर्ज की गई है!

जुलाई माह में अस्पताल का पूर्ण चार्ज अभिलाषा पाण्डे को सौपा गया था!इसके बाद उन्होंने लंम्बे समय से अधीनस्थो के रुके वेतन जारी किए!अस्पताल की मरम्मत ,साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया!डॉ अभिलाषा को सम्मान मिलने पर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने बधाई दी।

बधाई देने वालो में डॉ. रविन्द्र सिंह,डॉ. चित्रा पाण्डे, डॉ. पारुल सैनी,फार्मासिस्ट कल्याण नाथ गोस्वामी, मयंक मैनाली,सुभाष कुमार,राजकुमारी,रूपिंदर कौर, पिंकी ,अंजू ,पूर्व दर्जा मंत्री राज्य मंत्री कमल जिंदल,महिला समूह की अध्य्क्ष मीरा रावत,छात्र नेता मोहित तिवारी,अंकुर दिर्वेदी व नत्थू गोयल आदि लोग थे!



डॉ अभिलाषा ने जताया सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री बहुगुणा का आभार
सम्मानित होने पर डॉ. अभिलाषा पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सम्मान मिलना गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *