हल्द्वानी… #भारत को जानो : भाविप की आफ लाइन क्विज प्रतियोगिता में इन स्कूलों के बच्चों ने जीते पुरस्कार,कुल 2052 बच्चो ने लिया हिस्सा

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा के तत्वाधान में आन लाइन आयोजित ‘भारत को जानो’ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अंतिम और आफ लाइन चरण का आयोजन यहां के रामपुर रोड स्थित एक रेस्त्रां में किया गया। प्रथम चरण में नगर के विभिन्न विद्यालयों के 2052 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया तथा आखिरी चरण में 27 विद्यालयों के 54 बच्चों ने 2 वर्गो में प्रत्यक्ष रूप से क्विज में भाग लिया।

रुद्रपुर… # अलर्ट : विदेश से आए युवक की कोरोना जांच आई निगेटिव, फिर भी आइसोलेट


कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा के संरक्षक व पूर्व रीजनल सचिव भगवान सहाय, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष विजय भूषण, शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से यूनिवर्सल कॉन्वेन्ट, सेन्ट लॉरेन्स स्कूल, स्कॉलर अकेडमी, शिशु भारती,पीएसएन स्कूल, केवी कॉन्वेन्ट,गुरूकुल इंटरनेशनल,दून कॉन्वेन्ट,दीक्षांत इंटरनेशनल, दीप्ति पब्लिक स्कूल,वेण्डी सीनियर सेकेन्डरी, आनंदा अकेडमी, महर्षि विद्या मंदिर, लक्ष्य इंटरनेशनल, राजकीय बालिका इंटर कालेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल,सिन्थिया सीनियर सेकेंडरी, व स्कूल बीएलएम अकेडमी ने भाग लिया।

देहरादून… #रार : हरीश रावत और किशोर उपाध्याय के रिश्तों में फिर से खटास

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग…अंतिम दिन 37 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, कुल 63 नामांकन दाखिल, कल होगी जांच


इस अवसर पर भारत विकास परिषद हल्द्वानी द्वारा एक निर्धन कन्या के विवाह हेतू 5000/- की आर्थिक सहायता भी दी गई। प्रश्नोत्तरी के कनिष्ठ वर्ग में बी एल एम अकेडमी की अनन्या पांडेय व
अरनव डसीला की जोड़ी प्रथम स्थान पर रही। यूनिवर्सल कॉन्वेन्ट स्कूल के श्रेय तिवारी व रोहित पंत की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही। जबकि महर्षि विद्या मंदिर के महिम जोशी व रिया दानी की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : हरीश रावत के डीएनए में है परिवारवाद: त्रिवेंद्र

हरिद्वार… #शिक्षा : धर्मनगरी में शिक्षा ग्रहण करना सौभाग्य : राष्ट्रपति


इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में पीएसएन स्कूल की निधी बिष्ट व निकिता बिष्ट की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया। शिशु भारती के चंदन जोशी व कृष्णा साहू की जोड़ी के साथ दून कॉन्वेन्ट के प्रियांशु फुलारा व जाह्नवी अधिकारी की जोड़ी ने दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कब्जा किया। केवी कान्वेंट के रुद्राक्ष डसीला व पवित्रा तिवारी की जोड़ी इस वर्ग में तीसरे स्थान पर रही। भारत को जानो प्रतियोगिता का परिषद परिवार वर्ग परिणाम में मही श्री मित्तल व मौली मित्तल को विश्ेष पुरस्कार से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग …मेहनत के बाद भी मुझे इम्तहान में नहीं बैठने दिया… कहते हुए दीपक बल्यूटिया छोड़ दी कांग्रेस

देहरादून… #कोरोना फिर हावी : इस बटालियन के कई जवान पॉजिटिव, देखें विस्तार से


इस अवसर पर शाखा के कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अविनाश सेठी, विजय शर्मा, दीपक बख्शी,अंशुल गर्ग,डा. अतुल राजपाल, मनीष अग्रवाल, श्रीमती उपमा सेठी, रचना अग्रवाल महिला संयोजिका गीतू केसरवानी मोनिका मित्तल, सीमा बख्शी, मही मित्तल, मौली मित्तल आदि उपस्तिथ थे उपस्थित थे। क्विज का संचालन शाखा सचिव अभिषेक मित्तल एवं वरिष्ठ सदस्या उपमा सेठी ने संयुक्त रूप से किया।

हल्द्वानी… #राजनीति: लगता है इस बार नैनीताल जिले की तमाम सीटों पर निर्दलीय कसेंगे भाजपा कांग्रेस और आप की नकेल, इन सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *