अल्मोड़ा—– नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिला नगर व्यापार मंडल
अल्मोड़ा- पूरे नगर क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल के पधाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से कहा कि पर्यटक सीजन को ध्यान में रखते हुए नगर में सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने आवश्यक है नगर व्यापार मंडल के समान पर जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस विषय पर अमल किया जाएगा ।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह ने बताया कि जिलाधिकारी ने नगर व्यापार मंडल से कहा कि टूरिस्ट सीजन को देखते हुए नगर में यातायात को लेकर कोई परेशानी ना हो इसके लिए रोड में लोडिंग अनलोडिंग का काम प्रातः 8:00 बजे से पहले किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो। हमने कहा कि नगर व्यापार मंडल द्वारा नगर में बन रही पार्किंग स्थलों को लेकर जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
मुलाकात करने में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रीतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल,अमन नज्जोंन, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।