खुशखबरी हिमाचल : सीएम जयराम ने सीएस से कला अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए कहा

नालागढ़। लंबे अरसे से बेरोजगार कला अध्यापक संघ बार-बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से रिक्त पड़े पदों को भरने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन उन्हें हर बार निराशा हाथ लग रही थी। अभी हाल ही में 16 मार्च को सभी बेरोजगार कला अध्यापकों ने विधानसभा का घेराव किया था और अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था व उसमें बेरोजगार कला अध्यापकों ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि जो शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को एक फाइल भेजी है जिसमें 500 कला अध्यापकों को भरने के लिए मंजूरी मांगी है उसे जल्द से जल्द मंजूरी दी जाए ताकि हमें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। उसके उपरांत मुख्यमंत्री कार्यालय से वित्त विभाग के मुख्य सचिव को इस बारे में अवगत करवाया है और साथ ही जल्द से जल्द 500 कला अध्यापकों को वित्त विभाग से मंजूरी देने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मशाला: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने दलाई लामा से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *