हल्द्वानी… एक्शन में इलेक्शन कमीशन : सुमित, बंशी, संतोष, कमलेश और डेयरी निदेशक को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस

हल्द्वानी। आचार संहिता लागू होने के बाद जिले की अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग आफीसरों ने कल नेताओं को नोटिसों की झड़ी लगा दी। क्या कांग्रेस, क्या भाजपा और क्या आप सभी को नोटिस जारी किए गए। कुल मिलाकर पांच नेताओं को नोटिस भेजे गए हैं। इन तमाम नेताओं से 24 घंटों के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।

पहला नोटिस आप के जिला अध्यक्ष संतोष कबड्वाल के नाम जारी किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि संतोष कबड्वाल ने दस जनवरी को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बेल बसानी, फतहपुर आदि क्षेत्रों में कई कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया था। जिसकी कोई पूर्व सूचना निर्वाचन आयोग को नहीं दी गई।


दूसरा नोटिस हल्द्वानी के कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश के नाम है। उनसे भी दस जनवरी को बाजार क्षेत्र में इंदिरा संकल्प यात्रा लेकर बाजार क्षेत्र में जन संपर्क करने को लेकर सवाल पूछा गया है। कहा गया है कि न्यूज पोर्टलों और दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से पता चला कि 10 जनवरी को सुमित ने इंदिरा संकल्प यात्रा लेकर वार्ड 16 ​के तहत बाजार, पटेल बाजार, मटर गली, शंकर चौक, कारखाना बाजार बर्तन बाजार आदि में जन संपर्क किया। जिसे चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है।

अगला नोटिस कैबिनेट मिनिस्टर बंशीधर भगत के जन संपर्क अधिकारी अमन वर्मा के नाम जारी किया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा 10 जनवरी को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति से ज्ञात हुआ कि कैबिनेट मिनिस्टर विजयपुर धमोला में एक श्पथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम भी आचार संहित का उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

अगला नोटिस लालकुआं के भाजपा नेता कमलेश चंदोला को जारी किया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि न्यूज पोर्टल से ज्ञात हुआ कि उन्होंने दस जनवरी को लालकुआं के वार्ड नंबर पांच में जन संपर्क किया। इसमें उनके साथ निर्धारित से ज्यादा लोग नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्वयं मास्क भी नहीं लगाया है। ऐसे में उन्हें भी 24 घंटे में अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: क्रिकेट सेलिब्रिटियों के नाम से नहीं विकास से जीते जाते हैं चुनाव : संदीप सांख्यान


कल का आखिरी नोटिस सहायक निदेशक डेयरी, मंगलपड़ाव,हलद्वानी के नाम जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि समाचार पत्रों व न्यूज पोर्टलों से ज्ञात हुआ कि उत्तराखंड डेयरी फैडरेशन का प्रशासक नियुक्त होने पर मुकेश बोरा का स्वागत समारोह डेयरी के मंगलपड़ाव स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे। कर्यक्रम में सामाजिक दूरी और अन्य कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया। साथ ही आदर्श आचार संहिता का लागू होने के कारण इस तरह के समारोहों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए उनसे भी 24 घंटों के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हमीरपुर: उप मुख्यमंत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने चुनाव लड़ने से किया इनकार


अब देखना है कि आज शाम जब जवाब दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होगी तब ये नेका व अधिकारी क्या जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *